होम / Assembly Election 2023: CM पद की चिंता छोड़ लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे शिवराज, जानिए क्या है मामा का प्लान

Assembly Election 2023: CM पद की चिंता छोड़ लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे शिवराज, जानिए क्या है मामा का प्लान

• LAST UPDATED : December 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि BJP अगले साल होने वाले चुनाव में राज्य की सभी लोकसभा सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ ‘मिशन-29′ शुरू कर रही है, वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा की एक दिवसीय यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा एकमात्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र था जिसे BJP 2019 के आम चुनाव में जीतने में विफल रही थी।

आज से मध्य प्रदेश में मिशन-29 शुरू कर रहे

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के साथ प्रदेश में अपनी पार्टी की सत्ता बरकरार रखने के कुछ दिनों बाद चौहान ने कहा ” हम आज से मध्य प्रदेश में मिशन-29 शुरू कर रहे हैं… मैंने विधानसभा चुनाव के दौरान 20-22 घंटे काम किया और आराम नहीं करूंगा।’

चौहान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘ हमने छिंदवाड़ा सहित सभी 29 सीटें जीतने का मिशन शुरू किया है. नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए मध्य प्रदेश अपनी सभी 29 सीटें देगा.”

अब तक का सर्वाधिक वोट प्रतिशत मिला

एक अन्य समारोह को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनावों में BJP को 48.5 प्रतिशत वोट मिले, जो की अब तक का सर्वाधिक है, उन्होंने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे पहले, जब बीजेपी ने 173 सीटें जीती थीं, तब भी उसका कुल पड़े मतों में हिस्सेदारी 42 फीसदी थी।

Read More: