होम / Indore News: पब और बार पर पुलिस कसेगी शिकंजा, नियमों का उललंघन करने पर करेगी कार्रवाई

Indore News: पब और बार पर पुलिस कसेगी शिकंजा, नियमों का उललंघन करने पर करेगी कार्रवाई

• LAST UPDATED : March 20, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Indore News: इंदौर शहर में देर रात शराब देने वाले पब और बार पर पुलिस शिकंजा कसने जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने पर अवैध निर्माण वाली बिल्डिंग को ध्वस्त भी किया जा सकता है। इंदौर पुलिस ने नगर निगम से जांच कराने की चेतावनी दी है। इस जांच में बिजली कंपनी और उत्पाद विभाग को भी शामिल किया जाएगा।

पब के बारे में दी गलत जानकारी 

एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्र सिंह के मुताबिक विजय नगर एसीपी ने रविवार रात कनाड़िया स्थित मिस्टर स्कल पर छापा मारा था। आरोपी पिछले दरवाजे से शराब दे रहे थे इससे पहले विजय नगर क्षेत्र में सीओडी पब पर छापा मारा था। ADCP के मुताबिक पब का लाइसेंस रद्द करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। पब ने ‘BatEye’ ऐप को गलत जानकारी दी थी। वीडियो कॉल पर पब को बंद करने की बात कही गई और लोगों को पिछले दरवाजे से अंदर जाने को कहा गया।

बार में CCTV होना जरूरी 

पुलिस अब सभी पब और बार में चार सीसीटीवी कैमरे लगाएगी, ताकि पूरे पब की गतिविधियों को लाइव देखा जा सके। कैमरे में ऑडियो का भी विकल्प होगा, जिससे कंट्रोल रूम से प्रसारण कर निर्देश दिये जा सकेंगे। दूसरी ओर, लॉ एंड ऑर्डर के एडिशनल सीपी अमित सिंह ने कहा कि बार-बार नियम तोड़ने वाले पबों का लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द कर दिया जाएगा।

पुलिस करेगी औचक निरिक्षण 

नाइट कल्चर की आड़ में अनावश्यक भीड़ इकट्ठा करने वाले दुकानदारों पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने खुद सादे कपड़ों में पान और चाय-नाश्ते की दुकानों की हकीकत देखी है। अमित सिंह ने बताया कि राजीव गांधी चौराहे से निरंजनपुर चौराहे तक 24 घंटे के लिए दिए गए लाइसेंस में कई शर्तें हैं। कई दुकानदार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। कई दुकानें तो ऐसी हैं जहां बैठने की कई व्यवस्था नहीं है और बाहर युवक-युवतियों की भारी तादाद है। पुलिस अचानक से जांच करेगी। इसमें आबकारी, बिजली, नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें :