India News (इंडिया न्यूज़),Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हैरतअंगेज घटना हुई है। जहां चंदन नगर में काम करने के दौरान साइलेंट अटैक आने से 28 साल के पेंटर की मौके पर ही मौत हो गई है। ये घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
बता दें कि चंदन नगर पुलिस के मुताबिक, पेंटर आशीष सिंह उम्र 28 साल दस्तूर गार्डन के पास पेंट का काम करता था। इस बीच अचानक से उसके सीने में दर्द हुआ और वह पीठ के बल जमीन पर गिर पड़ा। उसके पास में पेंट कर रहे दूसरे साथी ने उसे तुरंत प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां से महाराजा यशवंतराव अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।
डॉक्टर का मानना है कि कार्डियक अरेस्ट में अक्सर ऐसा होता है। कई मरीजों में गैस या एसिडिटी तो कुछ लोगों में धूम्रपान की वजह से भी हार्ट अटैक के मामले सामने आते हैं। अभी पुलिस को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। बता दें कि पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी जुटा लिए हैं। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें :