India News ( इंडिया न्यूज ) MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्स प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत और राजस्थान, छत्तीसगढ़ में मिली बढ़त के बीच दिल्ली के भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं। जहां वो जीत की खुशी में लोगों को संबोधित कर रहे हैं।
08:01 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, “आज के जनादेश ने यह भी साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है। देश को लगता है कि इन तीन बुराइयों को खत्म करने में अगर कोई कारगर है तो वह सिर्फ बीजेपी है। बीजेपी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो अभियान चलाया है।” देश में केंद्र सरकार को भारी जनसमर्थन मिल रहा है…देश की जनता ने आज उन लोगों को साफ संदेश दे दिया जिन्हें भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े होने में जरा भी शर्म नहीं आती. वो लोग जो जांच को बदनाम करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई करने वाली एजेंसियों को यह समझना चाहिए कि यह चुनाव परिणाम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए एक जनता का समर्थन भी है।”
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says "Today's mandate has also proved that there is zero tolerance against corruption, appeasement and familism. The country thinks that if anyone is effective in eliminating these three evils, it is BJP only. The campaign against… pic.twitter.com/RamYJjw6U5
— ANI (@ANI) December 3, 2023
7:57 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, ”ये नतीजे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तक सीमित नहीं रहेंगे. इन नतीजों की गूंज दूर तक जाएगी…इन चुनावों की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देगी”
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says "Today, we are seeing the results. There is no alternative to BJP in Madhya Pradesh. BJP has been in power for 2 decades and even after such a long time, people's trust in BJP is increasing continuously…In the first public… pic.twitter.com/WzeMX2dMD5
— ANI (@ANI) December 3, 2023
7:51 pm
PM मोदी ने मध्य प्रदेश को लेकर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, “आज हम नतीजे देख रहे हैं। मध्य प्रदेश में बीजेपी का कोई विकल्प नहीं है। बीजेपी 2 दशक से सत्ता में है और इतने लंबे समय के बाद भी बीजेपी पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है… छत्तीसगढ़ में पहली सार्वजनिक बैठक में, मैंने कहा था कि मैं यहां राज्य के लोगों को 3 दिसंबर के बाद हमारे शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने आया हूं, जब हम यहां सरकार बनाएंगे…”
7:46 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, ”कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि आज की हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है…”
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says "Some people are even saying that today's hattrick has guaranteed the hattrick of 2024…" pic.twitter.com/VrIx9QubIQ
— ANI (@ANI) December 3, 2023
7:44 pm
PM मोदी ने कहा, “BJP सरकार सिर्फ नीतियां ही नहीं बनाती बल्कि ये हर नागरिक तक पहुंचे ये भी सुनिश्चित करती हैं, जीतने के लिए हवाई बातें करना और लोभ लालच की बातें करना ये मतदाता पसंद नहीं करता, मतदाता को लुभाने के लिए स्पष्ट नीति चाहिए. उसको पता है कि उसे क्या करना है, इसीलिए वो बीजेपी को लगातार चुन रहा है, कुछ लोग कह रहे हैं कि इस हैट्रिक ने 24 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है।”
7:42 pm
PM मोदी ने कहा, “राजनीति के इतने समय में मैं भविष्यवाणियों से दूर रहा लेकिन इस बार चुनाव में मैंने अपना ही नियम तोड़ते हुए राजस्थान में भविष्यवाणी की थी कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार लौटकर नहीं आएगी।”
7:38 pm
PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “अपने राजनीतिक करियर में मैं हमेशा भविष्यवाणी करने से बचता रहा हूं…लेकिन इस बार मैंने यह नियम तोड़ दिया। राजस्थान में…मैंने भविष्यवाणी की थी कि राजस्थान में कांग्रेस की वापसी नहीं होगी…मैंने राजस्थान की जनता पर भरोसा…”
7:36 pm
बीजेपी पर जनता को भरोसा: PM
7:35 pm
ये मोदी की गारंटी है
7:31 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्स प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत और राजस्थान, छत्तीसगढ़ में मिली बढ़त के बीच दिल्ली के भाजपा मुख्यालय पहुंचे। इस बीच लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “…आज की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है…’सबका साथ, सबका विकास’ के विचार की आज जीत हुई है…”। उन्होंने आगे कहा आज आत्मनिर्भर भारत का संकल्प जीत गया है, वंचितों को तरजीह देने का विचार जीत गया है, देश के विकास के लिए राज्यों के विकास का विचार जीत गया है…”।
7:30 pm
गरीब, वंचित जीत महसूस कर है
7:28 pm
PM: मेरी जिम्मेदारी और बढ गई है
7:25 pm
देश की नारी शक्ति का अभिनन्दन
7:22 pm
PM: विकसित विकास की जीत
7:22 pm
PM मोदी- चुनाव में जातियों को बाटंने की कोसीस
7:20 pm
PM मोदी जनता को कर रहे संबोधित
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP headquarters in Delhi as the party wins Rajasthan Assembly elections and leads in Madhya Pradesh and Chhattisgarh. #ElectionResults pic.twitter.com/6SS6v0ILhj
— ANI (@ANI) December 3, 2023