India News ( इंडिया न्यूज ) MP Election 2023: MP का सीएम कौन होगा? इसका जवाब रविवार को मिल सकता है, क्योंकि रविवार को BJP के 163 नवनिर्वाचित विधायक और केंद्रीय पर्यवेक्षकों की बैठक होनी है। संभावना है कि इस बैठक में मध्य प्रदेश की जनता को अपना सीएम मिल जाए।
बता दें कि BJP ने शुक्रवार को MP में अपने विधायक दल के नेता चुनने के लिए हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण और पार्टी सचिव आशा लाकड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने मध्य प्रदेश BJP के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रविवार को होने की संभावना है। इससे पहले गुरुवार रात को BJP के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल में बताया था कि मध्य प्रदेश के CM को लेकर सस्पेंस रविवार को खत्म हो जाएगा।
बता दें कि मध्य प्रदेश में BJP ने इस बार विधानसभा चुनाव मौजूदा CM शिवराज सिंह चौहान को CM चेहरे के रूप में पेश किए बिना लड़ा था। ऐसा 20 वर्षों में पहली बार हुआ कि BJP ने मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले अपने CM पद के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अगर BJP शिवराज सिंह चौहान को CM नहीं बनाती है तो वह किसी अन्य ओबीसी समाज के नेता को पेश कर सकती है। हालांकि, अभी तक इस पर सस्पेंस बरकरार है।
मध्य प्रदेश में CM पद को लेकर प्रह्लाद पटेल का भी नाम सामने आ रहा है। वह नरसिंहपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया है और वह लोधी ओबीसी समुदाय से आते हैं। BJP ने 2003 के बाद MP में ओबीसी समुदाय के नेता पर अधिक भरोसा दिखाया है।
इसके अलावा CM पद को लेकर और भी कई नाम सामने आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, BJP के प्रदेश प्रमुख वीडी शर्मा ये सब नाम CM पद की रेस में शामिल हैं। ये सभी नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं। अब देखना यह है कि रविवार को क्या होता है।
Read More: