होम / MP News: मध्य प्रदेश के 6 शहरों को मिली इतनी इलेक्ट्रिक बसें, परिवहन और पर्यावरण होगा बेहतर

MP News: मध्य प्रदेश के 6 शहरों को मिली इतनी इलेक्ट्रिक बसें, परिवहन और पर्यावरण होगा बेहतर

• LAST UPDATED : February 27, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), MP News: एमपी के पर्यावरण को और अच्छा बनाने के प्रति गंभीर एमपी सरकार ने प्रदेश के नगरीय परिवहन सेवा को भी बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं, कुछ समय पहले नगरीय विकास विभाग ने शासन के पास इलेक्ट्रिक बसें चलाने का प्रस्ताव भेजा था जिसे अब मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी मिल गई है वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने भी इसके लिए मांग के अनुसार आवंटन को स्वीकृति दे दी है।

6 शहरों में दौड़ेंगी 552 इलेक्ट्रिक बसें

मध्य प्रदेश के 6 बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर की नगरीय परिवहन सेवा अब बेहतर होने वाली है, मोहन कैबिनेट ने इन 6 शहरों में 552 इलेक्ट्रिक बसे चलाने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है,

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के प्रयासों से मिली स्वीकृति 

आपको बता दें कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में नागरिकों की नगर परिवहन सुविधा को देखते हुए केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय को इस मद में मांग के अनुसार आवंटन दिये जाने का अनुरोध किया था, जिसे केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।

ये है इस प्रस्ताव के मुख्य बिंदु 

मोहन कैबिनेट ने जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी है उसमें से 552 बसें स्वीकृत हुई हैं इसमें भोपाल को 100, इंदौर को 150, ग्वालियर को 70, उज्जैन को 100, जबलपुर को 100 और सागर को 32 E बसें संचालन की मंजूरी मिली है। प्रस्ताव के अन्य बिंदु इस प्रकार हैं।

  • केन्द्र सरकार प्रस्ताव की निविदा जारी करेगी।
  • केन्द्र सरकार से हर बस डिपो के निर्माण के लिये 10 करोड़ रूपये की राशि प्रत्येक शहर को प्राप्त होगी।
  • नगर निगम को यात्री किराया और विज्ञापन की राशि से मिलने वाला राजस्व भी मिलेगा।
  • 12 साल तक केन्द्र सरकार द्वारा बस संचालन में 22 रूपये प्रति किलोमीटर पर अनुदान राशि दी जाएगी।
  • संचालन कर्ता राज्य को केन्द्र सरकार की ओर से गारंटी मिलेगी।

Read More: