होम / MP News: CM शिवराज ने चला आखिरी दांव, मैहर और पांढुर्णा को नया जिला बनाने के आदेश जारी 

MP News: CM शिवराज ने चला आखिरी दांव, मैहर और पांढुर्णा को नया जिला बनाने के आदेश जारी 

• LAST UPDATED : October 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP News, भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आने वाले चुनावों के लिए अपना आखिरी दांव चल दिया है। बीती रात CM शिवराज की कैबिनेट बैठक में मैहर और पांढुर्णा को नया जिला बनाने के आदेश जारी किए है। इन दोनों को जिला बनाने को ऐलान पहले ही सीएम ने कर दिया था। 

CM ने अपना आखिरी दांव चला

बता दें कि एमपी में विधानसभा चुनावों से पहले CM ने अपना आखिरी दांव चला है। बीती रात CM शिवराज की कैबिनेट बैठक में मैहर और पांढुर्णा को नया जिला बनाने के आदेश जारी किए है। दोनों को जिला बनाने को ऐलान पहले ही सीएम ने कर दिया था। शिवराज सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले अपने फैसले पर अमल किया है। 

लंबे समय से जिला बनाने की मांग

बता दें कि मैहर को जिला बनाने की मांग काफी लंबे समय से चल रही थी। स्थानीय विधायक से लेकर जनता भी कई बार सीएम के सामने ये मांग रख चुकी थी। कई बार तो CM शिवराज का दौरा मैहर को जिला बनाने के लिए बना और स्थगित हो गया था, लेकिन सितंबर में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान CM ने वर्चुअली ऐलान कर दिया। मैहर अब एमपी का नया जिला होगा। साथ ही बता दें कि मैहर विधाायक नारायण त्रिपाठी ने एक वीडियाे संदेश से बताया था कि CM शिवराज सिंह चौहान आने वाले दिनों मैहर को जिला घोषिक करेंगे।  

CM शिवराज ने इसी साल पांढुर्णा को एमपी का 55वां जिला बनाने का ऐलान किया था, इस जिले में पांढुर्णा के अलावा सौसर विधानसभा सीट भी है मतलब साफ है कि कांग्रेस के कब्जे वाली इन दोनों सीटों पर सीएम ने बड़ा दांव खेल दिया है। 

Also Read: