होम / MP News: ‘विधायकों के फोटो फ्रेम से भी बाहर शिवराज सिंह चौहान’, MP विधानसभा पहुंचे स्पीकर ओम बिरला

MP News: ‘विधायकों के फोटो फ्रेम से भी बाहर शिवराज सिंह चौहान’, MP विधानसभा पहुंचे स्पीकर ओम बिरला

• LAST UPDATED : January 9, 2024

India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार (8 जनवरी) को एमपी विधानसभा के सभागृह में आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में सभी विधायकों ने फोटो सेशन करवाया, इस फोटो सेशन के दौरान भी शिवराज सिंह चौहान बाहर हो गए हैं।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का मुख्यमंत्री पद जाने के बाद उनकी टीस देखी जा सकती है, उन्होंने कई सार्वजनिक मंचों से बोलते हुए इसका इजहार भी किया है, बीते दिनों शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि “जब मुख्यमंत्री थे तो कहते थे आपके चरण कमल के समान हैं. अब पद पर नहीं रहे तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब हो जाते हैं, जैसे गधे के सिर से सींग,” उनका यह बयान विधानसभा के सभागृह में आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम के दौरान विधायकों के बीच भी चर्चा का विषय बना रहा, विधायक एक दूसरे से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान को लेकर बातचीत करते दिखाई दिए।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह विधानसभा से दिखे नदारद

इस दौरान सभी विधायकों का एक ग्रुप फोटो खिंचवाया गया, इस फोटो से भी शिवराज सिंह चौहान बाहर हो गए, दरअसल, वे मंगलवार (9 जनवरी) को विधानसभा के सभागृह में आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होने नहीं पहुंचे, इस कार्यक्रम में पक्ष विपक्ष के सभी विधायकों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सीएम मोहन यादव, संसदीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित वरिष्ठ नेता मंचासीन थे, उनके साथ कार्यक्रम में सभी विधायकों और मंत्रियों ने हिस्सा लिया।

सभी विधायकों के लिए तैयार होंगे नए भवन’

कार्यक्रम के दौरान अपने उत्पादन में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि “कई दशक पहले विधायकों के लिए विश्रामगृह बने थे जो की कई मायनो में वर्तमान स्थिति और सुविधा के हिसाब से अनुकूल नहीं हैं, इसलिए विधायकों के लिए नए भवन बनने चाहिए,” मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस मांग को मंजूर करते हुए मंच से ऐलान कर दिया कि भविष्य में विधायकों की सुविधा के अनुरूप नए भवन का निर्माण कराया जाएगा।

Read more:

Tags:

Assembly Speaker Narendra Singh Tomar Bhopal news Chief Minister Mohan Yadav cm mohan yadav Leader of Opposition Umang Singhar Lok Sabha Speaker in MP Assembly Lok Sabha Speaker Om Birla MP Assembly Enlightenment Program MP Assembly Group Photo Session mp bjp MP BJP Banner MP BJP Poster MP Congress News MP Former CM Shivraj Singh Chouhan MP MLA News Residents MP News Parliamentary Minister Kailash Vijayvargiya Shivraj Singh Chouhan एमपी एमएलए न्यूज निवासी एमपी न्यूज एमपी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एमपी बीजेपी एमपी बीजेपी पोस्टर एमपी बीजेपी बैनर एमपी विधानसभा ज्ञानोदय कार्यक्रम एमपी विधानसभा में लोकसभा अध्यक्ष एमपी विधानसभा समूह फोटो सत्र नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भोपाल समाचार मुख्यमंत्री मोहन यादव लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शिवराज सिंह चौहान संसदीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सीएम मोहन यादव