होम / MP News: तालाब की खुदाई के दौरान मिली लाखों रुपये की गड्डियां, दंग रह गए सब

MP News: तालाब की खुदाई के दौरान मिली लाखों रुपये की गड्डियां, दंग रह गए सब

• LAST UPDATED : May 29, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: आगर मालवा के प्रसिद्ध मोती सागर तालाब में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। बुधवार को तालाब की खुदाई के दौरान जेसीबी के पंजे में एक थैली फंसी, जिसमें लाखों रुपये की गड्डियां भरी हुई थीं। नगर पालिका अधिकारियों ने जब थैली खोली तो उसमें करीब 5 से 7 लाख रुपये के सड़े-गले नोट निकले।

खुदाई के दौरान मिली थैली

यह घटना तब हुई जब मोती सागर तालाब में गर्मी के मौसम में गहरीकरण का काम चल रहा था। जेसीबी चालक को खुदाई के दौरान एक थैली दिखाई दी, जिसमें कागज जैसे कुछ दिख रहा था। जेसीबी चालक ने तुरंत नगर पालिका अमले को इसकी सूचना दी।

अधिकारी और अध्यक्ष मौके पर पहुंचे

सूचना मिलते ही नगर पालिका के कुछ अधिकारी और अध्यक्ष मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने थैली खोली तो उसमें भारी मात्रा में 500-500 रुपये के नोट भरे हुए थे। हालांकि, ये नोट गले और पानी-मिट्टी से पूरी तरह से खराब हो चुके थे। पहली नजर में ही अनुमान लगाया गया कि थैली में 5 से 7 लाख रुपये की रकम हो सकती है।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है (MP News)

नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल ने बताया कि तालाब की खुदाई के दौरान मिली इस नकदी को अभी तक किसी का मालिकाना हक नहीं लगा है। संभव है कि किसी बड़ी वारदात का यह पैसा हो। पुलिस को मौके पर बुलाकर खराब हुई मुद्रा सौंप दिया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर यह नकदी तालाब में किस तरह से आई और किसकी है?
यह पूरी घटना इतनी रहस्यमयी है कि इसके पीछे कोई बड़ा राज छिपा हो, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। अब इस मामले में पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Also Read: