होम / MP Politics: नकुलनाथ ने BJP पर कसा तंज, बोले- उनके पास भगवान राम की एजेंसी और राम मंदिर का पट्टा..

MP Politics: नकुलनाथ ने BJP पर कसा तंज, बोले- उनके पास भगवान राम की एजेंसी और राम मंदिर का पट्टा..

• LAST UPDATED : March 15, 2024

India News(इंडिया न्यूज) MP, MP Politics: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने गुरुवार को बीजेपी पर धर्म को राजनीतिक क्षेत्र में लाने और ऐसा दिखाने का आरोप लगाया जैसे उसके पास “भगवान राम की एजेंसी” है। पिछले लोकसभा चुनाव में नकुल नाथ प्रदेश से कांग्रेस के एकमात्र विजयी उम्मीदवार थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से जीतने में कामयाब रहे थे और इसलिए कांग्रेस ने उन्हें फिर से इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया है।

नकुलनाथ का BJP पर वार  

पूर्व सीएम कमलनाथ ने वंशवाद की राजनीति के बारे में भाजपा के बार-बार आरोपों पर भी कटाक्ष करते हुए नकुलनाथ ने कहा, बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। बेरोजगारी, महंगाई आदि के बारे में नहीं बल्कि वंशवाद की राजनीति के बारे में बात कर रहे हैं। वे अपनी पार्टी में वंशवादी राजनीति नहीं देखते हैं। राम मंदिर निर्माण पर नकुलनाथ ने कहा ”बीजेपी इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है और ऐसा प्रतीत करा रही है कि उनकी पार्टी के पास भगवान राम की एजेंसी और राम मंदिर का पट्टा है।

BJP ध्यान भटकाने की कर रही कोशिश

कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी लोगों का ध्यान भटकाने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले एनआरसी, CAA और Article 370 जैसे मुद्दे उठा रही है। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘ यह लोगों का ध्यान भटकाने की राजनीति है। बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है। वे लोगों से जुड़े मुद्दों पर नहीं बल्कि ध्यान भटकाने के लिए एनआरसी, CAA और Article 370 के बारे में बात कर रहे हैं।

वादे पूरे नहीं हुए- नकुलनाथ 

नकुलनाथ ने आगे कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को दरकिनार करने के लिए ही ध्यान भटकाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां पैदा करने, नागरिकों के खातों में 15 लाख रुपये जमा करने और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी।

आगे कहा, ‘‘ ये वादे पूरे नहीं हुए हैं, जबकि प्रधानमंत्री ‘मोदी की गारंटी’ की बात करते रहते हैं। किसानों की आय दोगुनी करना तो दूर, वे मुश्किल से ही अपना गुजारा कर पाते हैं।

ये भी पढे़ं :