India News(इंडिया न्यूज़),MP Weather: मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश हो रही है। प्रदेश में ओलों की बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने बतााया कि प्रदेश में 3 दिनों तक मौसम खराब रहेगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
प्रदेश में 2 दिन बाद 5 मार्च से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में फिर बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने आज रविवार को ग्वालियर, रीवा समेत 20 जिलों में बादल छाए रहने और गरज-चमक का अलर्ट किया है। पिछले 24 घंटो की बात करें तो शनिवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। अशोक नगर, शिवपुरी और गुना समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई और कई जगह ओले भी गिरे। भोपाल, हरदा और मुरैना जिले में भी बारिश हुई।
बता दें कि अशोकनगर में शाम को गरज-चमक के साथ बारिश हुई। प्रदेश में बेमौसम के साथ ओले भी गिरे, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर 4 से 6 मिनट तक बडे-बडे ओले गिरे हैं। ओले के वजह से शाढ़ौरा इलाके में ज्यादा नुकसान हुआ है। इसके अलावा दोपहर में शिवपुरी में भी तेज बारिश हुई। सतना, सिवनी, भोपाल, उमरिया, बैतूल, ग्वालियर, नर्मदापुरम,दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, पचमढ़ी समेत 20 से ज्यादा जिलों में भी बारिश का दौर जारी है।
ये भी पढ़ें :