होम / PM Modi: सांसदों संग सरप्राइज लंच पर पहुंचे PM मोदी, बताई अपने रूटीन के बारे में हैरान कर देने वाली बात

PM Modi: सांसदों संग सरप्राइज लंच पर पहुंचे PM मोदी, बताई अपने रूटीन के बारे में हैरान कर देने वाली बात

• LAST UPDATED : February 9, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi: आज की दोपहर कुछ सांसदों के लिए हैरान कर देने वाली थी। संसद में बजट सत्र के आखिरी दिन से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी सांसदों को सरप्राइज लंच पर लेकर पहुंचे। सांसदों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने सांसदों को अपने डेली रूटीन के बारे में भी बताया जिसे सुन सभी दंग रह गए। उन्होंने बताया कि वे पूरे दिन में सिर्फ साढ़े तीन घंटे ही सोते हैं। और वे 6 बजे के बाद खाना भी नहीं खाते।

सांसदों संग सरप्राइज लंच पर पहुंचे PM मोदी

संसद में बजट सत्र के आखिरी दिन से एक दिन पहले PM मोदी कुछ सांसदों को सरप्राइज लंच पर लेकर पहुंचे। जहां उन्होने सांसदों संग 40 से 45 मिनट बात भी की।  इस सरप्राइज लंच के बिल का भुगतान पीएम मोदी ने किया।

सिर्फ साढ़े तीन घंटे सोते हैं PM

PM मोदी के साथ लंच के बाद मंत्री और भाजपा सांसद एल मुरुगन ने बताया कि वह अभी तक पीएम के साथ लंच करने और उनके साथ 40-45 मिनट तक बातचीत करने की भावना से बाहर नहीं निकले हैं। उन्होने बताया कि जब पीएम मोदी अपनी दिनचर्या, अपने व्यायाम, अपनी विदेश यात्राओं के बारे में बात की तो हर कोई एक ही समय में आश्चर्यचकित और खुश था। सांसदों को उनके साथ 45 मिनट बिताने का मौका मिला। भाजपा सांसद एल मुरुगन ने बताया कि, हमने उनसे बहुत सारी प्रेरणादायक बातें सीखीं। उन्होंने कहा कि PM मोदी 3.5 घंटे सोते हैं और शाम 6 बजे के बाद खाना नहीं खाते हैं।

PM मोदी के साथ लंच करने पहुंचे ये सांसद

केंद्रीय मंत्री और सांसद एल मुरुगन ने इसे संसद कैंटीन में पीएम मोदी के साथ बैठने वाले आठ सांसदों के लिए चावल, खिचड़ी, पनीर, दाल, तिल और रागी मिठाई की थाली खाने का एक बहुत ही खास अवसर बताया। दोपहर के भोजन में पीएम मोदी के साथ बीजेडी नेता सस्मित पात्रा, आरएसपी नेता एन के प्रेमचंद्रन, टीडीपी के के राम मोहन नायडू, बीएसपी के रितेश पांडे, बीजेपी की हीना गावित, एस फांगनोन कोन्याक, जामयांग त्सेरिंग नामग्याल और एल मुरुगन थे।

ये भी पढ़ें- Mohammad Shami: अपनी बातों से शमी ने फिर जीता अपने फैंस का दिल, बोले- ‘1000 बार जय श्रीराम बोलने..’

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: कार में मासूम की जिंदा जलने से मौत, पूरा मामला पढ़ कांप जाएगी रूह