India News(इंडिया न्यूज़),Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दिन प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थाएं व सरकारी कार्यालय समेत अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सीएम ने अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को ग्रीन कारिडोर बनाने और इन पर कहीं भी अतिक्रमण न होने के कड़े निर्देश भी दिए है।
सीएम ने आयोध्या की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को ग्रीन कॉरिडोर बनाने और इन मार्गों पर कहीं भी अतिक्रमण न होने के कड़े नर्देश जारी किए है। सीएम ने गुरुवार रात प्राण प्रतिष्ठा समारोह, मकर संक्रांति, माघ मेला और गणतंत्र दिवस पर किए जा रहे प्रबंधों व कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।
सीएम ने कहा कि गोरखपुर में गोरखनाथ मन्दिर के आस-पास की सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया है। साथ ही कहा कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या में हर दिन 2-3 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। अयोध्या प्रशासन को इसके लिए तैयार रहना होगा। इस वजह से पार्किंग और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देना होगा।
ये भी पढ़ें :