India News(इंडिया न्यूज़), Satna News: सतना जिले में हादसा हो गया है। शहर में सीवर लाइन प्रोजेक्ट के गड्ढे में मजदूर गिर गया है। मजदूर गड्ढे के अंदर मलबे में फंस गया है। उसे कई घंटे से निकालने की कोशिश की जा रही है। लेकिन कामयाबी नही मिल पाई है। यह बताया जा रहा है कि जमीन के अंदर मजदूर की लोकेशन लगभग 22 फीट नीचे है। मजदूर को बचाने के लिए प्रयास लगातार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि मजदूर को बाहर निकालने के लिए 4 मशीने आसपास खुदाई कर रही हैं। मजदूर की पहचान नहीं हो पाई है। वह किसी ठेकेदार की कंपनी के माध्यम से आटसोर्स पर काम कर रहा था। वहां ठेकेदार समेत शहर के सीएसपी मौके पर मौजूद है।
वहां मशीनें लगी हुई हैं। एक मशीने के नीचें ही मजदूर की लोकेशन मिली है। उस मशीन के बकेट को वहां रोक रखा गया है ताकि मिट्टी धंसने न सके। जितनी मिट्टी हटाई जा रही है उतनी मिट्टी वापस भरभराकर गिर रही है। ये काम एन विराट नाम की कंपनी कर रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन नगर निगम की टीम कर रही है।
ये भी पढ़ें :