India News (इंडिया न्यूज़), Ujjain News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के उज्जैन में बंगले के लिए कुलपति के आवास का उपयोग किया जाएगा, पहले CM हाउस के लिए कुलसचिव के निवास का चयन किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए, अब उज्जैन का कुलपति निवास, सीएम मोहन यादव का निवास होगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृहजिला उज्जैन हैं, सीएम यहीं से विधायक भी हैं, मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के सीएम लगातार उज्जैन के दौरे कर रहे हैं, ऐसे में उनके निवास की बेहतरीन व्यवस्था की जा रही है, मोहन यादव को टाइट सिक्योरिटी दी गई है, ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से भी कुलपति निवास उपयुक्त है, साथ ही उज्जैन प्रवास के दौरान सीएम मोहन यादव अपने कार्यो के लिए भी इस निवास का उपयोग कर सकेंगे।
कुलपति का बंगला काफी बड़ा है, ये बंगला करीब 4 एकड़ एरिया में बना है, इसमें 2 हॉल, 6 बेडरूम, और 1 किचन है, कुछ दिनों पहले ही विक्रम विश्वविद्यालय के कोठी मार्ग पर कलेक्टर बंगले के सामने कुलसचिव बंगले को CM हाउस के रूप में तब्दील करने का फैसला लिया गया था, लेकिन जगह की कमी होने की वजह से इस फैसले में बदलाव किया गया।
महाकाल के बारे में एक मिथक है कि कोई भी सीएम या मंत्री यहां एक रात नहीं ठहर सकता है, मान्यता है कि उज्जैन के राजा महाकाल हैं, ऐसे में 2 राजा एक साथ यहां नहीं ठहर सकते हैं, सीएम मोहन यादव ने CM की शपथ लेने के बाद इस मिथक को तोड़ा था, सीएम मोहन यादव ने कहा था कि मैं उज्जैन से हूं और महाकाल का बेटा हूं, हम तो बेटे हैं राजा तो महाकाल हैं।
Read More:
Mahatma Gandhi Death Anniversary: महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि आज, पढ़ें…
MP Weather: मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी, घने कोहरे…