वैसे तो मंदिरो में भगवान की पूजा रोज होती है लेकिन हम एक ऐसे मंदिर व भगवान के बारे में बताते है जहां साल में एक बार भगवान की पूजा होती है। यह अनोखा मंदिर अजयगढ़ किला में ऊंची पहाड़ियों में स्थित है अजयपाल नाम के इस मंदिर में भगवान की पूजा साल में एक बार होती है।
मकर संक्रांति के दिन भगवान अजयपाल के दर्शन करने लाखो की संख्या में लोग दूर दराज से आते है और आस्था की डुबकी लगाकर भगवान की पूजा करते है और अपनी मनो कामना मानते है। प्रदेश के खनिज मंत्री ब्रजेंद्र सिंह भी हर साल भगवान अजय पाल के दर्शन करने यहां आते है ।
यह एक ऐसा अनोखा मंदिर है जो साल में एक बार मकर संक्रांति के दिन खुलता है। इस मंदिर में भगवान अजयपाल की प्रतिमा एक दिन ही रखी जाती है। इसके बाद भगवान पुरातत्व के संग्रालय में रख दी जाती है अजयगढ़ के ऊंची पहाड़ियों में दो सौ फीट ऊंचाई पर बना है जहां लाखो भक्त एक दिन में ही जमा होते है जो अपने आप मे चर्चा का विषय है ।