India News (इंडिया न्यूज़), Aadi Utsav in Mandla: मध्यप्रदेश के मंडला जिले के रामनगर में आदि उत्सव का आयोजन किया गया है। इस मौके पर गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर के मुख्यातिथ्य और केंद्रीय जनजातीय कार्य विशेष उपस्थिति में उत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ है। अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक पद्धति से गोंड़ राजाओं के ध्वज को फहरा कर आदि उत्सव की विधिवत शुरुआत की है।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य आयोजक केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने अतिथियों का स्वागत किया है। स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि 2015 से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले आदि उत्सव 2023 में पधारे अतिथियों सहित जनजाति राजा महाराजा, राजपरिवार के वंशजों का स्वागत किया है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आदि उत्सव भारत के जनजाति समाज की संस्कृति, प्राचीन इतिहास, बोली, भाषा, जीवन शैली रीति रिवाज को जानने पहचानने का त्यौहार है। इसके अलावा उन्होंने मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा आदि उत्सव के लिए भेजे गए शुभकामना संदेश को पढ़ कर सुनाया है।
हालांकि मंचीय कार्यक्रम के समापन के साथ ही मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज आंधी के साथ ओले और मूसलाधार बारिश ने सब को सांसत में डाल दिया। इस बारिश में भोजन के लिए बने ग्रीन हाउस की छत उड़ गई। जिसके बाद मंच में विराजमान दो केंद्रीय मंत्री, गोवा विधानसभा स्पीकर सहित अन्य व्हीआईपी को मंच के नीचे शरण लेनी पड़ी। वहीं उपस्थित आम जन कुर्सियों को सर पर रखकर पानी से बचते नजर आए। गनीमत रही की भीषण आंधी तूफान को टेंट ने झेल लिया अन्यथा कोई बड़ा हादसा होने की संभावना थी।
Also Read: राज्यमंत्री की देखरेख में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में हजारों लोगों ने कराया पंजीयन
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…