होम / Apple iPhone 15 से निकल रहा धुआं, यूजर्स ने कहा छुने में है बहुत गर्म!

Apple iPhone 15 से निकल रहा धुआं, यूजर्स ने कहा छुने में है बहुत गर्म!

• LAST UPDATED : September 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज),  Apple iPhone 15 Problem: एप्पल अपना आईफोन 15 सीरीज को मार्केट में उतारा चुका है। जिसके चलते यह 22 सितंबर से बिकने भी लगा है। लेकिन अब आईफोन के ग्राहकों की तरफ से एक शिकायत सामने आ रही है। जो एप्पव आईफोन 15 के लिए मुसीबत बन सकता है।

आईफोन के यूजर्स का कहना है की यह डिवाइस बहुत जल्दी गर्म हो रहा है। जिसे लेकर लोग लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है।

आईफोन 15 से निकल रहा धुंआ

यूजर्स की मानें तो स्मार्टफोन का टेंपरेचर इतना हाई हो जा रहा है कि उन्हें पकड़ना बहुत मुश्किल हो जा रहा है। किसी ने शिकायत की कि यह 48°C तक गर्म हो जा रहा है। वहीं एक ने इससे धुंआ निकलते हुए एक वीडियो भी एक्स पर शेयर किया है।

iPhone 15 की बैटरी हो जाती है जल्दी खत्म!


वहीं, कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर घोषणा की कि उनके iPhone 15 की बैटरी में समस्या आ रही है। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि उसके iPhone 15 की बैटरी खाली हो गई है। तब से, कंपनी ने इन मुद्दों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Apple तकनीकी सहायता कर्मचारी भी इस मुद्दे पर लोगों को कॉल कर बात कर रहे हैं। यूजर्स को समझा रहे हैं कि अगर ऐसा हो तो इसे कैसे संभालें। नोटिस में कहा गया है कि गहन ऐप्स का उपयोग करने, चार्ज करने या पहली बार नया डिवाइस सेट करने पर ओवरहीटिंग हो सकती है।

आईफोन 15 सीरीज के यह है चार मॉडल

  •  आईफोन 15,
  • आईफोन 15 प्लस,
  • आईफोन 15 प्रो
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स

यहां यह भी गौर करना होगा कि हिट होने की सबसे ज्यादा शिकायतें प्रो वेरिएंट से आ रही है।

यह भी पढ़े:

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube