Dhirendra Shastri: मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की चर्चा इन दिनों देशभर में हो रही है। उनके बारे में हर दिन कोई न कोई खबर आती ही रहती है। आजकल बाब जी की चर्चा राजनीति के गलियारों में भी देखने को मिलती है। साथ ही वह अपने बयानों को लेकर भी खुब चर्चा में रहते हैं।
ऐसा ही एक बयान उन्होंने फिर दिया है। जो काफी वायरल हो रहा है। जिसके चलते वह एक बार फिर चर्चा में आ गए है। लेकिन उनके इस बयान से विवाद की सिथ्ती पैदा हो सकती है।
दरअसल बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ने हिंदुओं को सलाह देते हुए विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि, ‘हिंदू 3 से 4 बच्चे पैदा करें और 2 बच्चे राम के नाम पर छोड़ दें’। पीठाधीश्वर ने ये बयान रामचरितमानस मैदान पर रामनवमी के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान दिया।
आज छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर के अन्नपूर्णा रामलीला मैदान में आगामी रामनवमी के लिए कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जिसकी तैयारियों और व्यवस्था के लिए हर वर्ष यहां कार्यालय बनाया जाता है। जिसके चलते पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर भारत के हिंदू राष्ट्र के जय के नारे लगाए। साथ ही सभी हिंदुओं को हर परिस्थिति में एक-दूसरे के साथ खड़ा होने की बात भी कही है। मंच पर लगे बैनर में भी हिंदू राष्ट्र के नारे दिखाई दिए। इसके साथ ही कई संत महात्मा व धार्मिक संस्थानों से जुड़ी हस्तियां भी मंच पर विराजमान थी।
यह भी पढ़े: जबलपुर में सिख समाज की अपील, ‘जो खालिस्तान की मांग करे उसे जेल में डालो’