India News (इंडिया न्यूज़), Bageshwar Dham: बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों पंजाब पहुंचे हुए हैं, पठानकोट में उनका श्रीमद्भगवद्गीता की कथा तीन दिवसीय का कार्यक्रम है, इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पंजाब संतों और वीरों की भूमि है, पंजाब एक समृद्ध भूमि है, राज्य के लोग प्यार करने वाले और बड़े दिल वाले हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, “मेरा लक्ष्य हमारी संस्कृति और सनातन का देशभर में संदेश फैलाना है,” धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “मैं बस इतना चाहता हूं कि विदेशी शक्तियां गुरुद्वारों, मंदिरों में प्रवेश न करें या निर्दोष हिंदुओं या किसी भी धर्म के लोगों को लालच न दें, इसलिए मैं देश भर में बढ़ रहा हूं।”
#WATCH | Pathankot, Punjab: Bageshwar Dham Chief Dhirendra Shastri on Sanatana Dharma says, "In Punjab, people have a craze for Sanatana, there's Sanatana unity…We won't allow the anti-Sanatana evil forces that want to wipe out Sanatana and are luring our Hindus to convert… pic.twitter.com/XWBIHEsjJj
— ANI (@ANI) October 23, 2023
‘ये रघुवर का देश, बाबर का नहीं’
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये रघुवर का देश है बाबर का नहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब तक भारत देश में सख्त कानून नहीं बनाया जाता, तब तक लालच देकर निर्दोष हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करवाया जाता रहेगा, विधर्मी लोगों पर शिकंजा कसना जरूरी है, नहीं तो वो सनातनियों को प्रलोभन देकर धर्मातंरण करवाते रहेंगे, आपको बता दें कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के लिए पहुंचे थे, साथ ही वे दुर्गियाना मंदिर में दर्शन करने के लिए भी पहुंचे।
Read more: MP Election 2023: निशा बांगरे चुनाव लड़ेंगी या नहीं? आज होगा…
Navratri Kanya Pujan: नवरात्रि की नवमी तिथिː जानें हवन, कन्या पूजन…