India News (इंडिया न्यूज़), Bajrang Bali Drone: हिंदू देवता बजरंगबली का हनुमान जी के वेश में एक ड्रोन का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में हनुमान जी रामायण काल की तरह ही उड़ते नजर आ रहे है। बता दें कि इस क्लिप को छत्तीसगढ़ में फिल्माया गया है। क्लिप के शुरुआत में आसपास खड़े हुए लोग ड्रोन के उड़ने पर मंत्रमुग्ध हो कर जय जयकारा लगाने लगते हैं। साथ ही बैकग्राउंड में ‘जय हनुमान ज्ञान गुण सागर’ गाना बज रहा था।
बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होने के बाद से इसे 5000 से अधिक लोगों ने देखा है, जबकि 500 से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है। इस वीडियो को मूल रूप से इंस्टाग्राम पर विनाल गुप्ता (clicks_by_vinal) द्वारा पोस्ट किया गया था। वैसे विनाल पेशे से एक फोटोग्राफर हैं। सोशल सीडिया पर छत्तीसगढ़, खासकर अंबिकापुर की मनमोहक तस्वीरें शेयर करने के लिए जाने भी जाते हैं।
Darshan – Humare Pawan Putra Hanuman Ji #Drones
Hanuman is often referred to as "Pawan Putra" because it translates to "the son of the wind" in Sanskrit.
According to the Ramayana, Hanuman's mother, Anjana, was a celestial nymph who was cursed to be born as a monkey. She… pic.twitter.com/IrxAsMWQAU
— Ravi Karkara (@ravikarkara) October 26, 2023
Also Read: Chandra Grahan 2023: शरद पूर्णिमा पर नहीं लगेगा खीर का भोग, चंद्रग्रहण पर न करें ये काम