होम / Bank Holiday: मार्च महीने में कई दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट

Bank Holiday: मार्च महीने में कई दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट

• LAST UPDATED : March 1, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),Bank Holiday: अगर आपका बैंक से जूडा कोई काम जरूरी है तो उसे संबंधित कोई जरूरी काम है तो आप उसे जल्द निपटा लें। इस महीने बैंक काफी दिनों के लिए बंद होने वाले है। इससे आम लोगों को काफी समस्या हो सकती है। इस मार्च के महीने में महाशिवरात्रि, होली ओर गुड फ्राइडे जैसे कई त्योहार आते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से हर महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। इस महीने अगर आपको बैंक से जुडे जरूरी काम है तो आप अपना जरूरी काम निपटा लें जिससे आपको कोई समस्या न हों। इसमें रविवार और शनिवार की  हम आपको बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो। इसमें रविवार और दो शनिवार की छुट्टी भी शामिल है।

ये है लिस्ट (Bank Holiday)

01 मार्च 2024- चापचर कुट के वजह से आइजोल में बैंकों बंद रहेंगे
03 मार्च 2024- रविवार
08 मार्च 2024- महा शिवरात्रि के वजह से लखनऊ, मुंबई भोपाल, भुवनेश्वर, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चंडीगढ़, देहरादून और कोच्चि में बैंक बंद रहेगे।
09 मार्च 2024- दूसरा शनिवार
10 मार्च 2024- रविवार
17 मार्च 2024- रविवार
22 मार्च 2024- बिहार दिवस के कारण पटना में बैंकों में छुट्टी है
23 मार्च 2024- चौथा शनिवार
24 मार्च 2024- रविवार
25 मार्च 2024- होली पर बैंकों में छुट्टी
26 मार्च 2024- याओसांग डे के कारण भोपाल, इंफाल, पटना में बैंक बंद रहने वाला है
29 मार्च 2024- गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
30 मार्च 2024 – आखिरी शनिवार को बैंक बंद रहेंगे
31 मार्च 2024 – रविवार को बैंकों में छुट्टी रहेगी

ये भी पढ़ें :

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox