होम / Boat capsized in sheopur: मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, नाव पलटने से सात लोगों की मौत

Boat capsized in sheopur: मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा, नाव पलटने से सात लोगों की मौत

• LAST UPDATED : June 1, 2024

India News MP ( इंडिया न्यूज ) Boat capsized in sheopur: श्योपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर है। मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव के पास सीप नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई। इस भीषण हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। इसमें एक बच्चे का शव भी शामिल है, जबकि एक व्यक्ति लापता है। नाव में सवार दो से तीन लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है। बताया जा रहा है कि जब लोग नाव में थे, तभी अचानक तेज आंधी चलने लगी। इससे नदी के बीचों-बीच चल रही नाव पलट गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है।

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम 

हादसे की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि यहां प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली। एंबुलेंस भी समय पर मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि हादसा शाम करीब चार बजे हुआ और शाम छह बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ।

घटनी की दी गई जानकारी

तहसीलदार प्रेमलता पाल तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचीं। कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोग नाव में सवार होकर सीप नदी पार कर रहे थे। वे बीच में पहुंचे ही थे कि तूफान आ गया। इस तूफान के कारण पानी में लहरें उठने लगीं। एक बड़ी लहर नाव से टकराई और वह पलट गई। उसमें सवार सभी लोग नदी में गिर गए। अगर प्रशासन की टीमें समय पर पहुंच जातीं तो शायद दो से तीन लोगों की जान बच जाती।

सीएम मोहन यादव ने जताया दुख

सीएम मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, श्योपुर-चंबल नदी के रामेश्वर घाट पर नाव पलटने की दुखद खबर मिली है। हादसे के बाद कलेक्टर और एसपी तत्काल मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। सरकार ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मैं बाबा महाकाल से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।

Also Read: MP Crime: पैसों की लेन-देन में दोस्त बने कातिल, फिल्मी अंदाज…