India News (इंडिया न्यूज़), Chandramouleswar: मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकाल ज्योतिर्लिंग की धूमधाम से पूजा की गई। बता दें कि श्रावण मास में हर सोमवार को महाकाल की सवारी निकलती है। जिसपर बाबा महाकाल सवार होकर अपनी प्रजा का हाल जानने निकलते हैं। आज के इस सोमवार की खास पूजा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। बता दें कि आज महाकाल के स्वरूप श्री चंद्रमौलेश्वर की पूजा की गई है।
आज बाबा महाकाल की तीसरी सवारी निकालने से पहले पूरे सड़क को काफी आकर्षक रुप से सजाया गया। चौक-चौराहों की साफ-सफाई की गई। फूलों और रंगोली से सजाया गया। जिसके बाद चंद्रमौलेश्वर के रूप में बाबा महाकाल की सवारी निकाली गयी। बतया जा राह है कि हाथी पर श्री मनमहेश और गरुड़ पर शिव तांडव के स्वरूप में विराजित होकर महाकाल प्रजा की हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले हैं। बता दें कि इस मौके पर भारी मात्रा में श्रद्धालु की भीड़ देखने को मिली। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं।
बता दें कि बाबा महाकाल की सवारी निकालने की प्रथा 200 सालों से चली आ रही है। पहले ये सवारी महाकाल मंदिर से गोपाल मंदिर तक की निकाली जाती थी, लोकिन अब यह सवारी निकालने की प्रथा को त्यौहार के रुप में मनाया जाता है। जिसमें बाबा महाकाल पूरे नगर का भ्रमण करते हैं। माना जाता है कि जो लोग बाबा महाकाल की मंदिर तक नहीं पहुंच पाते हैं। उनसे मलने खुद महाकाल नगर भ्रमण पर निकलते हैं।
Also Read: मध्यप्रदेश के 9 उत्पादों को मिला चुका है जी.आई टैग, इसके बारे में विस्तार से जानें
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…