India News( इंडिया न्यूज ) Cyber Fraud: आज-कल साइबर फ्रॉड के कई मामले सामने आते रहते हैं, ऐसे में इस बार इस फ्रॉड का शिकार और कोई नही बलकि मुंबई के मीरा रोड के नजदीक विधायक गीता जैन की बेटी हुई है।
विधायक की बेटी स्नेहा सकलेचा को इस फ्रॉड में कुल 79 हजार रूपए का चुना लगा है। बता दें कि यह साइबर स्कैम का नए प्राकार का मामला है। जानकारी के मुताबिक 31 सल की सकलेचा अपने परिवार का बिजनेस चलाती हैं, जो की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में भी कर दी है।
जानकारी के अनुसार 9 नवंबर के दिन जब सकलेचा अपने घर पर थी तो उनके पास उनकी सास का फोन आया। जिसके बाद इनकी सास ने सकलेचा से 480 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा, फिर सकलेचा ने फौरन अपने बैंक अकाउंट से कनेक्ट UPI की मदद से कोड को स्कैन किया। जिसके बाद सास का फिर से फोन आया इस दौरान उन्होंने कहा कि मिठाई वाले को पेयमेंट करने के लिए उन्होंने सकलेचा का नंबर शेयर कर दिया है।
फिर सकलेचा के पास एक अंजान नंबर से कॉल आया, जो खुद को मिठाई वाला बता रहा था। इस दौरान उसने मिठाई के लिए GST की पेमेंट भी करने को कही। जिसके बाद उसने सकलेचा सो मोबाइल एप ओपन करके कोड एंटर करने को कहा, जो 39,506 है। इसके बाद फौरन ही बैंक खाते से रकम कट गई।
Also Read: MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में BJP के चार प्रत्याशी…