India News (इंडिया न्यूज़), Kanha Tiger Reserve: कान्हा टाइगर रिजर्व में रह रही सबसे पुरानी बाघिन में से एक टी-14 बाघिन की मौत की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि संभवतः बाघिन की मौत शनिवार को ही हो चुकी थी। इस बात की सूचना मिलते ही चिकित्सकों की टीम, फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह एवं अन्य अधिकारीगण मौके पर पहुंचे । फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह का कहना है कि 17 जून को कान्हा टाइगर रिजर्व के परसा टोला क्षेत्र में स्थित कान्हा रेंज में गश्त करने वाली टीम को बाघिन टी 14 का शव मिला था।
बाघिन टी 14 के शव का परीक्षण किया गया। इस परीक्षण के माध्यम से पता चला कि बाघिन की मौत प्राकृतिक रुप से हुई है। बाघिन टी 14 की उम्र लगभग 15 साल बताई जा रही है। जांच के दौरान किसी भी तरीके का बाघिन के शव पर किसी भी तरह का चोट अथवा जख्म के निशान नहीं पाए गए हैं। साथ ही साथ उस इलाके में भी ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला जिससे की कहा जा सके कि बाघिन का किसी अन्य बाघ अथवा बाघिन के साथ कोई झरप हुई हो। पूरे क्षेत्र का टीम द्वारा बारीकी से जांच पड़ताल किया जा रहा है।
फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि सारे जांच पड़ताल करने के बाद अधिकारियों की उपस्थिति में बाघिन टी 14 का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। आपको यह भी बता दें कि बाघिन टी 14 का कान्हा टाइगर रिजर्व में रह रहे अन्य बाघ बाघिन की तरह कोई दूसरा प्रचलित नाम भी नहीं था।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…