India News (इंडिया न्यूज़)Bageshwar Dham,MP: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंन्द्र शास्त्री ने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है। वे देश के अलग-अलग जगह पर राम कथा कहते हैं और अपने भक्तों से मिलते हैं।
बता दें कि भक्तों के लिए बाबा धीरेंन्द्र शास्त्री दिव्य दरबार का आयोजन करते हैं। जिसमें वो अपने भक्तों की परेशानियों को सुनते हैं और उनका समाधान भी निकालते हैं। बागेश्वर धाम में हर मंगलवार और शनिवार को दिव्य दरबार लगाया जाता है। जिसमें देश के कोने-कोने से लोग आते हैं।
यहां आने वाले लोगों को ये भरोसा रहता है कि उनकी मुरादें पूरी हो जाएगी लेकिन अभी बागेश्वर धाम से अलग ही मामला सामने आ रहा है। यहां अपनी मुरादे लेकर पहुंचने वाले लोगों का मुरादें पूरी हुई या नहीं इसका तो नहीं पता लेकिन उनमें से कुछ लोग यहां से गायब जरुर हो गए हैं। आपको बता दें कि जनवरी महीने से लेकर अब तक बागेश्वर धाम से 21 लोग गायब हो चुके हैं जिसमें से 9 को पुलिस और उनके परिजन ढूंढने में सफल हुए हैं। लेकिन 12 लोगों का पता अब तक नहीं चल पाया है।
कहा जा रहा है कि दिव्य दरबार में मानसिक रुप से परेशान लोग अपने इलाज के लिए आतें हैं। यहां बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ होने के कारण वह अपने परिवार से बिछड़ जा रहें हैं और गायब हो जा रहे हैं कहां जा रहे यह लोग मानसिक रूप से बीमार होने के कारण अपने परिवार से बिछड़ जा रहे हैं और किसी दूसरे राज्य में चले जा रहे हैं।
Also Read: एक्टर- मॉडल बनने का सपना सच नहीं हुआ तो बन गया ठग