धार: धार के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मांडू मे इन दिनो मांडू उत्सव की धूम मची हुई है और पर्यटक जमकर मांडू उत्सव का लुफ्त उठा रहे है। पांच दिवसीय मांडू उत्सव के तीसरे दिन मांडू की ऐतिहासिक वादियां घुंघरू की झंकार और गीतों के बोल से गुंजायमान हो उठी । कलाकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर झूमने पर मजबूर कर दिया। सुप्रसिद्ध नृत्यांगना आंचल सचान का कथक फ्यूजन नृत्य और प्रसिद्ध गायक मामे खान के गीत प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे।
शास्त्रीय और लोक नृत्य विधा से प्रसिद्ध नृत्यांगना आंचल सचान ने अपनी कथक फ्यूजन नृत्य प्रस्तुति में कथक, फोक और वेस्टर्न कंटेम्पररी डांस फॉर्म्स का समावेश किया । प्रस्तुति का प्रारम्भ शास्त्रीय नृत्य में प्रभू आराधना गणेश वंदना और शिव ताण्डव स्तोत्र के साथ करते हुए वेस्टर्न कंटेम्पररी डांस कर अंत में लोक नृत्य तक का सफर तय कर कथक फ्यूजन नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी। जिसे दर्शकों ने जमकर सराहा।
प्रसिद्ध राजस्थानी गायक मामे खान ने पधारो म्हारा देश, वन्दे मातरम् , मां तुझे सलाम और चौधारी सहित अनेक गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वही मांडू के आदिवासी लोक कलाकारों द्वारा भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई। रंगारंग कार्यक्रमो ने कडाके की ठंड के बावजूद पर्यटको और स्थानीय लोगो को देर रात तक बाँधे रखा। मांडू उत्सव के शुभारंभ के अवसर पर शामिल हुई पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने मांडू उत्सव को लोक कला संस्कृति और कलाकारो के साथ ही पर्यटन को बढावा देने वाला बताया। वही पर्यटक भी मांडू उत्सव का जमकर लुफ्त उठा रहे है। पर्यटको का मानना है कि अधिक से अधिक लोगो को मांडू आकर मांडू उत्सव मे शामिल होना चाहिये।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…