India News (इंडिया न्यूज), Electricity bill: सर्दी के चलते घरों में हीटर, गीजर, इलेक्ट्रिक केतली जैसे अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का भी इस्तेमाल खूब हो रहा है। ऐसे में बिजली बिल भी उसी हिसाब से आता है, बिजली का बिल देखकर लोगों के आँखों से आंसू आ जाते हैं, हालांकि आपके साथ अब ऐसा नहीं होगा।
ये स्मार्ट प्लग आपके लिए बहुत बेहतरीन डिवाइस साबित हो सकता है। जब आप इस डिवाइस को इस्तेमाल करेंगे, तो आपका बजली का बिल अपने आप आधा हो जायगा। इसके बाद आपके खर्चे खुद कम हो जायेगे।
यह प्लग आपको ऑनलाइन वेबसाइट-एप्प इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर काफी कम कीमत पर मिलेगा।
क्यूबो 10ए वाईफाई + बीटी स्मार्ट प्लग
इस स्मार्ट प्लग डिवाइस में आपको ब्लूटूथ, वाईफाई कनेक्टिविटी भी मिलती है। जिसके तहत आप इस प्लग का ऐप इंस्टॉल कर के अपने घर के डिवाइस में कंट्रोल कर सकते हैं। नियंत्रित करने के लिए आपको बस इस डिवाइस के प्लग को ऐप से कनेक्ट करना होगा। उसके बाद पानी भरकर लैपटॉप चार्ज करने पर वह अपने आप ही बंद हो जाता है। इसके जरिए आप टीवी,मोबाइल, एयर प्यूरिफायर, और लैपटॉप चार्जर आदि को आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे। यह आपके द्वारा निर्धारित किसी भी समय के अनुसार स्वचालित रूप से चालू-बंद हो सकेगा। इसमें आपको वॉयस कंट्रोल का भी लाभ मिलेगा, आप इसे Amazon Alexa और Google Assistant का उपयोग करके भी कंट्रोल कर सकेंगे ।
ज़्यादातर लोग एसी,वॉटर पंप, गीजर आयरन, इलेक्ट्रिक केतली, चार्जर, टीवी और लैंप आदि के बटन ऑन कर के भूल जाते हैं। इस प्लग की मदद से आप इन्हें कंट्रोल कर सकेंगे। ऐप के तहत आप ऊर्जा बचा सकेंगे। आपको बस इस डिवाइस के प्लग को वॉटर पंप के स्विच से कनेक्ट करना पड़ेग और ऐप पर एक टाइमर सेट करना पड़ेगा, जिस प्रकार पानी का पंप रोज़ाना हर सुबह 7 बजे शुरू होना चाहिए और ठीक उसके 20 मिनट के बाद बंद हो जाना चाहिए। इससे आपका बिजली भी बचेगा और इसी तरह आप अपनी हर चीज़ को कनेक्ट कर सकेंगे और लाभ उठा पाएंगे।
Read More:
MP Patwari Recruitment: मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीनचिट,…