होम / Ujjain BOI: बैंक ऑफ इंडिया के मुख्यालय में लगी आग, 6 फायर ब्रिगेड की मदद से पाया गया काबू

Ujjain BOI: बैंक ऑफ इंडिया के मुख्यालय में लगी आग, 6 फायर ब्रिगेड की मदद से पाया गया काबू

• LAST UPDATED : May 14, 2023
India News (इंडिया न्यूज़), Ujjain BOI : उज्जैन नागझिरी में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मुख्यालय के बाहर लगी ई गैलरी में भीषण आग लगने की ख़बर मिली है। बताया जा रहा है इसे बुझाने में 6 फायर ब्रिगेड की मदद लेनी पड़ी। इस हादसे में एटीएम के साथ-साथ अन्य सामान जलकर राख हो गए। इस घटना को लेकर वहां मौजूद लोगों ने बताया कि संभवत यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो। बता दें कि आग लगने की वजह से कितना नुकसान हुआ है इसका अभी अनुमान नहीं लगाया जा सका है।
  • शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अनुमान
  • लोगों ने दी आग की सूचना

अधिकारी ने दी जानकारी

फायर ब्रिगेड अधिकारी का कहना है की उज्जैन नागझिरी बैंक ऑफ इंडिया आग लगने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां भेज दी गई थी। आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। आग बैंक की गैलरी में लगी थी। जिसमें एटीएम सहित अन्य सभी उपकरण जलकर राख हो गए। उन्होंने यह भी बताया कि यह आग इतनी भीषण थी कि लपटें बाहर तक दिखाई देने लगी थी।

जनहानि की कोई खबर नहीं

इस बैंक के आसपास आवासीय परिसर भी है। जहां बैंक के स्टाफ भी रहते हैं। बैंक में आग लगने के बाद जैसे ही भगदड़ की स्थिति बनी आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। आज रविवार होने के कारण बैंक बंद था। लेकिन कुछ कर्मचारी आसपास में मौजूद थें। हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें काफी नुकसान हुआ है। बैंक मुख्यालय होने के कारण यहां पूरे क्षेत्र के बैंकों का ब्यौरा रखा था जो कि जलकर खाक हो गया है।

Also Read: कूनो नेशनल पार्क में रह रहे चीतों का हाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT