होम / Food Not Good For Digestion: सर्दियों में इन चीजों को खाने से रहें दूर, पचाने में लग सकता है दोगुना समय

Food Not Good For Digestion: सर्दियों में इन चीजों को खाने से रहें दूर, पचाने में लग सकता है दोगुना समय

• LAST UPDATED : January 30, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ), Food Not Good For Digestion: ठंडी के मौसम में लोगों को घर में बैठ कर गरमा-गरम खाना मिल जाए तो मजा आ जाए। सर्दी के मौसम में अक्सर देखा जाता है कि लोग तरह-तरह की चीजें खाना पसंद करते हैं, इस दौरान उनकी डाईट भी बढ़ जाती है। लेकिन क्या आपको मालूम है? ठंड के मौसम में कुछ ऐसे फूड होते हैं, जिनको पचने में दुगुना से ज्यादा समय का वक्त लगता है। या तु यूं कह सकते हैं कि इससे आपकी पाचन तंत्र पर भी बुड़ा असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं ऐसे फूड्स के बारे में जिसको खाने से सर्दियों में दिक्कत आ सकती है..

1. डेयरी प्रोडक्ट्स

इसमें सबसे पहला नंबर डेयरी प्रोडक्ट्स का आता है। डॉक्टर के मुताबिक सर्द के मौसम में दूध, पनीर और दही को पचने में ज्यादा वक्त लग सकता है। इस बात का ध्यान खासकर लेक्टोज इनटोलरेंस से पीड़ित लोगों को रखना चाहिए। क्योंकि इससे गैस का कारण बन सकता है और साथ ही दस्त, उल्टी, पेट दर्द की समस्या भी हो सकती है।

Business Idea: इन डेयरी प्रोडक्ट्स की तगड़ी है डिमांड, खुद बनाकर बेचेंगे तो लाखों में होगी कमाई - Business idea demand for these dairy products is strong start this business and earn

2. प्रोसेस्ड फूड

आजकल की डाइट में प्रोसेस्ड फूड लोगों का हिस्सा बन गया है। बता दें कि इस खाने में रिफाइंड कार्ब्स, ट्रांस फैट और सोडियम की ज्यादा मात्रा पाई जाती है। इसलिए ठंड के मौसम में इस खाने को पचने में ज्यादा वक्त लग सकता है। अधिक मात्रा में इन फूड्स का सेवन करने से कब्ज, गैस, पेट दर्द, सीने में जलन और अपच हो सकती है।

क्या होते हैं अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड और क्यों इसके सेवन से बढ़ता है कोविड का खतरा - What is ultra processed food why they increases Covid risk - GNT

3. स्पाइसी फूड

ठंड में लोग स्पाइसी खाना भी बहुत पसंद करते हैं। जानकारी के अनुसार जिस फूड्स में लाल मिर्च और गर्म मसाले का यूज होता है, उस खाने को पचने में अधिक समय लग सकता है। इस डाइट से दस्त, पेट में जलन, गैस की समस्या और अपच हो सकती है।

The Bay's Spiciest Dishes

4. मीठा खाना

सर्दियों में लोग खाना खाने के बाद मीठा खाना बेहद पसंद करते हैं। अगर लोगों को गरमा गरम गाजर का हलवा या गुलाब जामुन मिल जाए तो खुशी का ठिकाना नही रहता। लेकिन इस मीठे से आपकी सेहत को नुकासन हो सकता है। इससे आपको आंतों में सूजन, गैस की समस्या और पेट दर्द हो सकती है।

Dessert after meal sweet after food ayurvedic food tips khane ke baad meetha | Dessert After Meal: भोजन के बाद क्यों नहीं खाना चाहिए मीठा? जानें खाना ही है तो क्या खाएं

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT