होम / G-20: दो दिवसीय ‘थिंक-20’ की बैठक भोपाल में आज से होगी शुरू

G-20: दो दिवसीय ‘थिंक-20’ की बैठक भोपाल में आज से होगी शुरू

• LAST UPDATED : January 17, 2023

India News Bureau

G-20 : भोपाल में आज से जी-20 के तहत दो दिवसीय ‘थिंक-20’ बैठक शुरू होने जा रही हैं। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सीएम शिवराज सिंह चौहान जी-20 के अंतर्गत थिंक-20 की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ करेंगे।

इसमें पर्यावरण सम्मत जीवन-शैली व नैतिक मूल्य तथा मंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन विषय पर देश-विदेश से आए 300 से अधिक मंत्री, बुद्धिजीवी और विषय-विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के पहले दिन 13 सत्र व 2 ब्रीफिंग क्लस्टर का आयोजन किया जाएगा।

जानकारी मिल रही है, कि जिले के सांची स्तूप पर आज शाम 4 बजे सभी विदेशी मेहमान पहुंचेंगे। जहां वह विश्व प्रसिद्ध स्थल सांची स्तूप का भ्रमण करेंगे। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए जिला प्रसाशन की तैयारियां पुरी हो चुकी है।

दोपहर 2.30 बजे विदेशी मेहमान भोपाल से साँची के लिए रवाना होंगे, और शाम 4 बजे विदेशी मेहमान होटल गेटवे रिट्रीट पहुंचेंगे। गेटवे रिट्रीट पर विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत किया। जिसके चलते  साँची स्तूप को लेजर रोशनी से भी सजाया गया है।

पुलिस आयुक्त भोपाल ने इस कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए आदेश जारी कीए। थाना गांधीनगर और आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है। जिसका उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही होगी। धारा 144 विवाह समारोह, बारात तथा शव यात्रा पर प्रभावशाली नहीं होगी। धारा 144 राजाभोज विमानतल, गांधीनगर, लव खेड़ी थाना गांधी नगर,एयरपोर्ट रोड, सीटीओ, नरसिंहगढ़ तिराहा,गांधीनगर में लागू की गई है। जिसके चलते यह आदेश 16 जनवरी से 18 जनवरी 2023 की सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।

साथ ही आपको बता दें, कि 17 जनवरी को राज्यपाल मंगूभाई पटेल के भाषण के साथ समापन सत्र होगा। पहले दिन संस्थागत ढांचे, भविष्य में निवेश के रूप में बच्चों में निवेश, लचीले शहरों और समाजों का वित्तपोषण, आर्थिक व्यवस्था परिवर्तन और एक स्वास्थ्य कल्याण और पारंपरिक चिकित्सा सहित विभिन्न विषयों पर 10 समानांतर सत्र भी होंगे।

यह भी पढ़े: MP: केरल के राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला को किया संबोधित, सत्ता छोड़ने वालों को बताया आदर्श

Connect With Us : Twitter Facebook