होम / खुशखबरी! MPPSC की परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी आगे, ऐसे करें अप्लाई

खुशखबरी! MPPSC की परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी आगे, ऐसे करें अप्लाई

• LAST UPDATED : October 23, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), MPPSC Vacancy: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्री एग्जाम के लिए स्टेट सर्विस का आवेदन फॉर्म जारी कर दिया। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर में आयोजित किया जाएगा। एमपी में लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के लिए 22 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, जिसकी अंतिम तारीख 21 अक्टूबर तक थी।

इस लिंक से करें आवेदन

बता दें कि लोक सेवा आयोग ने रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक MPPSC PCS प्रीलिम्स एग्जाम के लिए आवेदन नहीं किया था, वो अब 08 नवंबर 2023 दोपहर 12 बजे तक MPPSC की आफॅिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। इस भर्ती अभियान के माध्म से मध्य प्रदेश की राज्य सेवाओं में कुल 227 पदों को भरा जाएगा।

परीक्षा कब होगी

साथ ही बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2023 प्रारंभिक 17 दिसंबर को 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी। इसका एडमिट कार्ड 8 दिसंबर तक जारी कर दिया जाएगा।

Read more: Bishan Singh Bedi: भारत के महान गेंदबाज बेदी नहीं रहे, हुआ…