होम / Google: Play Store से Google ने हटाए ये 9 Apps, कहीं आप इनका इस्तेमाल तो नहीं कर रहे?

Google: Play Store से Google ने हटाए ये 9 Apps, कहीं आप इनका इस्तेमाल तो नहीं कर रहे?

• LAST UPDATED : January 15, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Google: गूगल प्ले स्टोर से गूगल ने कई सारे ऐप्स को हटा दिया है, जिन ऐप्स को हटाया गया है उसमें 9 क्रिप्टो ऐप्स शामिल हैं। अगर आप भी फोन में क्रिप्टो ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इन ऐप्स को अपने मोबाइल फोन से हटा देना चाहिए, क्योंकि गूगल प्ले स्टोर इंडिया से इन ऐप्स को ऑफिशियली तौर पर रिमूव कर दिया गया है। गूगल ने जिन ऐप्स पर कार्रवाई की है, उसमें Binance और Kraken जैसे ऐप्स शामिल हैं।

 9 ऐप्स किए गए ब्लॉक

आपको बता दें कि पिछले माह दिसंबर 2023 में इडियन फाइनेंस मिनिस्ट्री की फाइनेंशियल इंटलैक्चुअल यूनिट (FIU) की ओर से एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ऐप के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था, जिस कारण इन ऐप्स पर एक्शन लिया गया है। इस मामले में FIU की ओर से मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी यानी से कहा गया था कि वो इन 9 ऐप्स और उससे जुड़े URL को ब्लॉक कर दें।

किन ऐप्स को किया गया ब्लॉक

  • Binance
  • Huobi
  • Kraken
  • Bitfenex
  • Bitstamp
  • Kucoin
  • Gate.io
  • MEXC Global
  • Bittrex

भारत में इन ऐप्ल को एंटी मनी लॉन्ड्रिंग रेगुलेशन के उल्लंघन के आरोप में बंद किया गया है। आपको बता दें कि भारत ने पहले ही क्रिप्टोकरेंसी पर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया था। क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल को भारत ने मंजूरी नहीं दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI की ओर से 5 साल पहले ही क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया था। क्रिप्टो करेंसी के इस्तेमाल का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था, हालांकि इस मामले में कोई राहत नहीं मिल सकी थी।

Read More: MP Politics: मंत्री ने खोला राज क्यों नहीं बने CM शिवराज, बताया क्या है…