India News ( इंडिया न्यूज ) Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के दरम्यान खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत की स्थिति काफी मजबूत दिख रही है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 316 रन पर 6 विकेट है। अंग्रेजों की तरफ से ओली पोप ने शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने 208 गेंदो का सामना करते हुए 17 चौके की मदद से 148 रन बनाए हैं और वो अब भी क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं दूसरी तरफ उनका साथ रेहान अहमद निभा रहे हैं। वो 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इंगलैंड की तरफ से ओली पोपने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। उन्होंने अपनी इस पारी में 208 गेंदों का सामना करते हुए 148 रन बनाए हैं और वह अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं दूसरी तरफ रेहान अहमद 16 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। वहीं ओली पोप के अलावा बेन डकेट ने भी अच्छी पारी खेली, उन्होंने 7 चौके की मदद से 47 रन बनाए।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों की पारी के बारे में बात करें तो जैक क्रॉली ने 31, बेन डकेट ने 47, ओली पोप ने 148 नाबाद, जो रूट ने 2, जॉनी बेयरस्टो ने 10, कप्तान बेनव स्टोक्स ने 6, बेन फॉक्स ने 34 और रेहान अहमद 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत की तरफ ले जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, दोनों ने 2-2 विकेट झटके। जब्कि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…