India News (इंडिया न्यूज़), Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लीठीचार्ज किया था। जिसके बाद हिंदू संगठन द्वारा सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। जिसपर कार्रवाई करते हुए पलासिया थाना प्रभारी सहित डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया पर एक्शन लिया गया है। गृह विभाग ने डीसीपी धर्मेंद्र भदौरिया को डीसीपी सिटी से हटाते हुए आरएपीटीसी अटैच कर दिया है।
पलासिया चौराहे पर की गई कार्रवाई को बजरंग दल के लोगों ने पुलिस की गलती बताई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस द्वारा चुनिंदा कार्यकर्ताओं को टारगेट करते हुए लाठीचार्ज किया गया था। बजरंग दल द्वारा मौजूद डीसीपी, एसीपी सहित तीन टीआई को बर्खास्त करने की मांग की गई थी। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा बीजेपी के अध्यक्ष और उनके बेटे बिलाल खान पर ड्रग तस्करी के गंभीर आरोप भी लगाया गया है।
प्रदेश में बढ़ती नशाखोरी को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर शुक्रवार को दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पलासिया थाने का घेराव किया था। उसी वक्त पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाई। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों ने इस पूरी घटना को लेकर शुक्रवार को मीडिया से बात की और उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी घटना में पुलिस नशे के तस्करों का साथ देते नजर आ रही शायद इसलिए उन्होंने नशाखोरी के खिलाफ अभियान चला रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को टारगेट कर लाठियां चलाई है।