India News (इंडिया न्यूज), Influenza: चीन में तेजी से बच्चों में सांस संबंधी वायरस फैल रहा है। हर रोज वहीं बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना के बाद चीन से आई इस बीमारी के लिए पूरा भारत अलर्ट मोड पर है। चीन में फैली माइक्रो प्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लो को लेकर मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरती है। जिसे लेकर अलर्ट मोड जारी किया है।
स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर
विदेश से आने वाले हर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का रैंडम RTPCR टेस्ट होगा, चीन में बच्चों में फैल रही सांस लेने की बीमारी के चलते यह फैसला लिया गया है, इसे लेकर CMHO ने एडवाइजरी जारी की है।रैंडम आरटीपीसीआर टेस्ट होगा, इस वायरस के ख़तरे के बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट पर है।
अलर्ट पर अस्पताल
प्रदेश भर में अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता पर्याप्त है या नहीं? ये सब चेक किया जा रहा है, कोविड के समय मरीजोम के लिए जो ऑक्सीजन प्लांट खोले गए थे वो ठीक से काम कर रहे है या नहीं ? ये सब भी चेक किया जा रहा है।
सिविल सर्जन ने दिए निर्देश
भोपाल के जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि जो सावधानियां कोरोना के दौरान रखी जाती थीं, वही अब भी रखिए, बच्चों को इस वायरस से ज़्यादा ख़तरा है, लिहाज़ा उनका ज़्यादा ध्यान रखिए।