IRCTC Auto-Pay
India News(इंडिया न्यूज), IRCTC Auto-Pay: ट्रेन में सफर करने वालों लोगों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर बदलाव करता है। ऐसे में अगर आप ट्रेन में सफर तय करते है तो यह आपके लिए है। IRCTC एक नया फीचर लाया है। जिससे अगर आप ऑनलाइन टिकट करवाते हैं तो उसके लिए पेमेंट तुरंत करनी होती है और पैसे भी कट जाते है। अब ऐसा नही होगा।
अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation – IRCTC) ने एक न्यू फीचर लॅान्च किया है। इस फीचर का नाम ऑटो पे है। इससे आपके पैसे तब कटेंगे जब आपकी टिकट कंफर्म हो जाएगी। अगर आपकी टिकट कंफर्म नहीं होती है तो पैसे अकाउंट में ही रहेंगे। आपको ये फीचर IRCTC की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप पर मिल जाएगा।
अगर आप ऑटो पे से टिकट बुक करते है तो इससे आपको तुरंत पेमेंट करने की जरूरत नहीं है। आपकी टिकट की राशि ब्लॉक हो जाती है। जब आपकी टिकट कंफर्म होती है तब अकाउंट से पैसे डिडक्ट होते हैं वरना नहीं। अगर आपकी टिकट कंफर्म नहीं होती है तो ब्लॉक या होल्ड किये हुए पैसे आपके अकाउंट में ही रहेंगे। इस सुविधा के बाद यात्रि को रिफंड के लिए लंबा इंतजार नही करना पड़ेगा।
इस सर्विस का सबसे अधिक फायदा उन लोगों को होगा जो अधिकतर रेलवे से ई-टिकट बुक करते हैं। अगर ई-टिकट में स्टेटस वेटिंग शो होता है तब ऑटो-पे बहुत हेल्पफूल रहेगा। इस ऐप के आ जाने से अब टिकट कंफर्म न होने पर अकाउंट से कट जाने का झंझट खत्म हो जाएगा साथ ही रिफंड का भी इंतजार नहीं करना होगा।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…