होम / IRCTC Bhutan Tour: भूटान जाने का सुनहरा मौका, सिर्फ इतना लगेगा किराया, जानें IRCTC का ऑफर

IRCTC Bhutan Tour: भूटान जाने का सुनहरा मौका, सिर्फ इतना लगेगा किराया, जानें IRCTC का ऑफर

• LAST UPDATED : March 7, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) IRCTC Bhutan Tour: IRCTC की तरफ से यात्रियों के लिए समय-समय पर अच्छा पैकेज आता रहता है। अगर आप भी यात्रा के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है। IRCTC के द्वारा एक शानदार टूर पैकेज ऑफर किया गया है। जिसमें आपको कई लाभ दिए जा रहे हैं। बता दें कि टूर पैकेज के जरिए आप भूटान जा सकेंगे। अगर आप भी बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस पैकेज को बुक कर सकते हैं। बता दें कि पैकेज में आपको रहने से लेकर घूमने और खाने-पीने की सारी सुविधा दी जाएगी।

कितने दिनों का है ये पैकेज? 

इस ट्रीप में आपको सबसे पहले लखनऊ से कोलकाता और फिर कोलकाता से थिम्फू के लिए इंडिगो और ड्रक एयर के टिकट दिए जाएंगे। वहीं स्थानीय सात्रा के लिए AC बस की भी सुविधा होगी। साथ ही अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाले मार्गदर्शकों की व्यवस्था की गई है। पैकेज को 9 मई से शुरू किया जाएगा, जिसमें कुल 35 लोग जाएंगे। वहीं पैकेज की अवधि को 6 रात और 7 दिन के लिए लॉन्च किया गया है। बता दें कि सफर में पर्यकों को सारी सुविधा दी जाएगी। IRCTC की तरफ से पूरे यात्रा के दौरान AC बस की सुविधा दी जाएगी।

कितने का है बजट 

पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में रहने की सुविधा दी जा रही है। अगर ट्रीप के बजट के बारे में बात करें तो बुकिंग के लिए आपको हर व्यक्ति पर 1 लाख 13 हजार 500 रूपये देने होंगे। वहीं दो शख्स के लिए यह 85,300 रुपये होगा और तीन लोगों के लिए 82,500 होगा। इनके अलावा बच्चों के लिए भी अलग-अलग किराया है। आप अधिक जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं।

Also Read: How much cash carry in Flight: हवाई जहाज में सफर के दौरन कितने कैश ले जा सकते हैं आप, जानें नियम