India News(इंडिया न्यूज़),IRCTC-Swiggy Partnership: भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। अक्सर यात्रियों को ट्रेन मं खाने को लेकर शिकायतें बनी रहती हैं। अक्सर यात्री ट्रेन के सफर के दौरान अच्छे खाने की तलाश में रहते हैं। ये खबर आपके लिए है । वैसे आपने फूड डिलीवर कंपनी स्विगी और जोमैटो का नाम तो सुना ही होगा और इन फूड डिलीवरी ऐप्स से खाना भी मंगवाया ही होगा। अब स्विगी के साथ IRCTC ने ट्रेनों में खाना डिलीवर कराने के लिए नया कदम उठाया है।
IRCTC ने ट्रेनों में खाना और बाकी सेवा मुहैया कराने के बाद यात्रियों के लिए नया कदम उठाया है। इससे यात्रियों के लिए आरामदायक और आनंदमय हो सके। इस कड़ी में IRCTC अब स्विगी के साथ मिलकर यात्रियों का मनपसंद खाना उन तक पहुंचाने के लिए कॉन्ट्रेक्ट कर लिया है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये सर्विस सबसे पहले 4 शहरों से शुरू की जाएगी। बेंगलुरू, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम। इस सर्विस के पहले चरण में 4 शहर शामिल है। ये सर्विस धीरे-धीरे कर पूरे देश में कई शहरों में मिलने लगेगी।
ये भी पढ़ें :