होम / ITR Filing: 31 जुलाई से पहले फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, नहीं तो हो सकता नुकसान

ITR Filing: 31 जुलाई से पहले फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, नहीं तो हो सकता नुकसान

• LAST UPDATED : July 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), ITR Filing: आयकर अधिनियम के तहत अगर आप टैक्स जमा करते हैं तो आपके लिए जरुरी ख़बर है। अगर अभी तक आपने तक टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो आपको सावधान होने की जरुरत है। टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई बताई जा रही है। अगर आप 31 जुलीई तक रिटर्न फाइल नहीं करते हैं तो आपका नुकसान हो सकता है।

  • टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई
  • ई-वेरिफिकेशन करना जरुरी

विलंबित टैक्स रिटर्न फाइल करने का भी समय

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022- 23टैक्स रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया जारी है। अगर आप 31 जुलाई के बाद रिटर्न फाइल करेंगे तो आपको फाइन देना पड़ सकता है। इसके अलावा आपके द्वारा फाइल किया गया इनकम टैक्स रिटर्न विलंबित आईटीआर की श्रेणी में आएगा। आपको बता दें कि विलंबित टैक्स रिटर्न फाइल करने का भी समय तय किया है। जिसकी तारीख 31 दिसंबर बताई जा रही है। आपको बता दें कि इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 234F के तहत 5000 तक जुर्माना तय किया गया है।

जुर्माना के साथ सजा

बता दें कि अगर आपकी इनकम 5 लाख रुपये या उससे कम है तो आपको 1,000 रुपये जुर्माना देना होगा। आपको बता दें कि जुर्माने के साथ-साथ तीन महीने से लेकर दो साल तक की जेल की सजा भी हो सकती है। ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर कोई टैक्सपेयर्स 25 लाख रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी करता है तो उसे सात साल के कारावास की सजा से दंडित किया जा सकता है।

ई-वेरिफिकेशन

इनकम टैक्स वेबसाइट पर रिटर्न फाइल करने के बाद इसका ई-वेरिफिकेशन करना भी जरुरी है। ई-वेरिफिकेशन के बिना आपके आईटीआर को पूरा नहीं माना जाएगा। इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स को 120 दिन का वक्त देता है। जिसमें आसानी से आधार के जरिए ई-वेरिफिकेशन किया जा सकता है।

ई-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया

सबसे पहले आप आईटी डिपार्टमेंट के ई-पोर्टल पर जाकर लॉगिन करें।
यहां e-verify Return का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
आगे पैन नंबर, असेसमेंट ईयर डालकर आगे मोबाइल नंबर दर्ज करें।
इसके बाद आपके मोबाइल पर आया 6 नंबर का ओटीपी दर्ज करें और इसे सब्मिट कर दें।
अगर आईटीआर फाइल करने के 30 से 120 दिन के भीतर ई-वेरिफिकेशन कर रहे हैं, तो इसके पीछे का कारण बताएं। इसके बाद आपका ई-वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा।

Also Read: सावन का चौथे सोमवार पर बन रहा है बेहद खास, जानें रुद्राभिषेक और पूजा विधि का शुभ समय