होम / Jabalpur: नशे में धुत होकर आया टीचर, स्टूडेंट्स ने सबक सिखा दिया

Jabalpur: नशे में धुत होकर आया टीचर, स्टूडेंट्स ने सबक सिखा दिया

• LAST UPDATED : February 4, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Jabalpur: एमपी के जबलपुर में शराब के नशे में धुत्त एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, शराब पीकर अपने स्कूल पहुंचे यह टीचर अपना शरीर तक नहीं संभाल पा रहा था, टीचर बड़ी मुश्किल से स्कूल की सीढियों तक पहुंचे और वहीं बैठ गए, छात्रों ने देखा तो टीचर का एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया, साथ ही वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।

यह है मामला

यह घटना जबलपुर जिले के बघराजी संकुल में जमुनिया स्कूल का है, वायरल वीडियो में टीचर नशे की हालत में इधर उधर लुढकते नजर आ रहे हैं, पढ़ने वाले छात्रों और उनके परिजनों के मुताबिक इस स्कूल में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बताया कि टीचर राजेंद्र नेताम रोज शराब पीकर स्कूल में आते हैं और इधर उधर लुढ़कते फिरते हैं, इस संबंध में कई बार प्रिंसिपल से शिकायत भी की गई, बावजूद इसके जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रों ने उन्हें सबक सिखाने के लिए वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।

पहले भी आ चुकीं हैं शिकायतें

ग्रामीणों के अनुसार गांव के सरपंच ने भी कई बार टीचर को समझाया और टीचर को शराब पीकर स्कूल नहीं आने की हिदायत दी, इसके बावजूद इसके कोई बदलाव नहीं हुआ, वहीं साथी शिक्षकों ने यह बताया कि टीचर राजेंद्र नेताम इससे पहले भी जहां तैनात रहे, हर जगह टीचर राजेंद्र ने इसी तरह की हरकतों को अंजाम दिया और उनके खिलाफ शिकायतों पर कागजी खानापूर्ति होती रही, कई बार तो स्थिति यहां तक आ गई कि शाम को स्कूल बंद होने पर इस टीचर को टांग कर उसके घर तक पहुंचाना पड़ा है।

Read More: