India News (इंडिया न्यूज़), Kuno National Park: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 3 चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया है। इसी के साथ जंगलों में छोड़े गए चीतों की संख्या छह पहुंच गई है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जे एस चौहान ने बताया कि अग्नि, वायु नाम के दो नर चीते और गामिनी नाम की एक मादा चीता को कूनो नेशनल पार्क के जंगलों में छोड़ा गया है। हालांकि 5 चीतों को छोड़ने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तीन को ही छोड़ा गया है। इन तीनों को दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया गया था।
कूनो नेशनल पार्क के जंगलों में छोड़े गए चीतों की संख्या अब छह हो गई है। इन चीतों को 90 दिन बाद बाड़ो से जंगल में छोड़ा गया है। बाड़ों में अब 11 चीते और चार शावक हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल लाए गए 8 चीतों में से अब एक नर चीता और और बाड़े में हैं। वहीं नामीबिया लाया गया एक मादा चीता को भी कुछ दिनों में जंगल में छोड़ा जाएगा। एक मादे चीता को नहीं छोड़ा जा सकता क्यूंकि उसने अभी एक शावक को जन्म दिया है।
बता दें कि बिहार की ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत नामीबिया से लाया गया चीता ओबान, क्षेत्र से भटक कर बार-बार बाहर चला जाता है। उसे सुरक्षित करने के लिए बाड़े में रखा गया है। बाहर से लाए गए चीतों में से तीन चीता दक्ष, साशा और उदय की मौत हो चुकी है। वहीं सियाया नाम के चीते ने चार शावकों को जन्म दिया है।
Also Read: Mukhyamantree Teerth Darshan Yojana: मुख्यमंत्री ने 32 तीर्थयात्रियों को किया रवाना
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…