संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती कल यानी 14 अप्रैल को भारत सहित अन्य देशों में एक उत्सव के रूप में मनाया जाना है। लेकिन आज डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर उनके जनमस्थल महू में राष्ट्रीय गौरव यात्रा निकाली गई।
अस्ति कलश रख यात्रा भी निकाली गई। रथ में बौद्ध धर्म के महागुरु बौद्ध भिक्षु भी उपस्थित थें। साथ ही महाराष्ट्र से आये महार रेजिमेंट के दो सो रिटार्यर्ड सैनिक भी इस बार महू पहुंचे हैं।
बाबा साहेब की राष्ट्रीय गौरव यात्रा सात रास्ते से शुरू होकर शहर के विभिन मार्गो से होती हुई बाबा साहेब की स्मारक पर यात्रा का समापन किया गया। बता दें कि कल का दिन को ‘समानता दिवस‘ और ‘ज्ञान दिवस‘ के रूप में भी मनाया जाता है। बाबा साहेब ने जीवन भर समानता के लिए संघर्ष किया था।