होम / MP Air Taxi: ट्रेन टिकट के दाम में फ्लाइट की टिकट! PM श्री पर्यटन उड़ानें लगभग फुल

MP Air Taxi: ट्रेन टिकट के दाम में फ्लाइट की टिकट! PM श्री पर्यटन उड़ानें लगभग फुल

• LAST UPDATED : June 16, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Air Taxi: प्रदेश की जनता के लिए खुशखबरी है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत अब उज्जैन और भोपाल की फ्लाइट बेहद सस्ती दरों पर उपलब्ध है। इस सेवा के शुरुआती दिनों में ही इंदौर से उज्जैन और भोपाल के लिए उड़ानें पूरी तरह बुक हो गई हैं।

सिर्फ दो हजार में उज्जैन पहुंचें

इंदौर एयरपोर्ट से उज्जैन के लिए फ्लाइट का किराया महज 2,250 रुपए है। यह किराया अन्य एयरलाइंस की तुलना में काफी कम है। सुबह 9 बजे इंदौर से उड़ान भरी और 9:30 बजे उज्जैन पहुंची।

भोपाल पहुंचने का किराया

वहीं इंदौर से भोपाल के लिए फ्लाइट का किराया 4,125 रुपए है। अन्य एयरलाइंस यहां 7-8 हजार रुपए लेती हैं। इस तरह पीएम श्री सेवा से भोपाल जाना आधे से भी कम किराए पर संभव हो गया है।

रीवा और जबलपुर की उड़ानें अभी खाली

हालांकि रीवा और जबलपुर की उड़ानों में अभी पर्याप्त पैसेंजर नहीं हैं। लेकिन विमान कंपनी के अनुसार जल्द ही इन मार्गों पर भी सीटें बुक होने लगेंगी।

पहले महीने 50% की छूट

पीएम श्री पर्यटन सेवा की शुरुआत के पहले महीने में यात्रियों को 50% की विशेष छूट दी जा रही है। इसलिए अभी किराया और भी कम है। एक महीने बाद किराए में वृद्धि होगी।

इस प्रकार पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा ने मध्यप्रदेश वासियों के लिए हवाई यात्रा को किफायती और आसान बनाया है। इससे प्रदेश के विभिन्न शहरों के बीच यात्रा करना अब और भी सुविधाजनक हो गया है।

Also Read: