होम / MP CM: ऐसे चुना जाएगा एमपी का मुख्यमंत्री? जानें कब क्या होगा?

MP CM: ऐसे चुना जाएगा एमपी का मुख्यमंत्री? जानें कब क्या होगा?

• LAST UPDATED : December 11, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), MP CM: आज भाजपा के साथ ही मध्यप्रदेश के लिए सबसे बड़ा दिन है, आज यानि कि 11  दिसंबर शाम को राजधानी भोपाल में भाजपा के विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें एमपी के नए सीएम को चुने जाने का ऐलान किया जाएगा, इसे लेकर भाजपा ने अपने सभी 163 विधायकों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसके अनुसार कब-क्या होगा, उसका पूरा टाइम टेबल भाजपा ने जारी कर दिया है, इसी गाइड लाइन के हिसाब से विधायक दल की मीटिंग आयोजित की जाएगी, इसके ठीक पहले राजधानी भोपाल में हलचल तेज हो गई है।

आज होगी विधायक दल की बैठक

दोपहर 1 बजे सबसे पहले विधायकों का रजिस्ट्रेशन होगा, उसके बाद दोपहर 3.30 बजे 163 विधायकों का ग्रुप फोटो सेशन होगा, इसके बाद भाजपा कार्यालय में विधायक दल की मीटिंग शुरू हो जाएगी, भाजपा ने अपने सभी विधायकों को निर्देश दिए हैं कि विधायक दल की मीटिंग से पहले किसी को भी मीडिया को कोई बयान नहीं देना है, विधायकों को सख्त हिदायत है कि वे बैठक से पहले किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।

आज शाम हो सकता है CM के नाम का ऐलान

जिस तरह से छत्तीसगढ़ में विधायक दल की मीटिंग के तुरंत बाद मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम के नामों का ऐलान कर दिया गया, संभावना जताई जा रही है कि इसी तरह से भोपाल में भी विधायक दल की मीटिंग के तुरंत बाद CM के नाम का ऐलान किया जा सकता है, इसे लेकर बीजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, रविवार शाम से ही सभी सीएम पद के दावेदारों ने अपने-अपने गुट के विधायकों से संपर्क करना शुरू कर दिया था, देखना होगा कि इनमें से किसे भाजपा आलाकमान और उनके विधायक अपना नेता चुनते हैं और उन्हें सीएम बनाने का ऐलान करते हैं।

Read More: