India News MP ( इंडिया न्यूज ), MP News: अंतोरा गांव जो कभी पत्नियों के मायके चले जाने को लेकर, झगड़ा, और शराबखोरी की वजह से पुरे बुंदेलखंड में चर्चित था, तो वहीं अब इस गांव की पंचायत ने शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए कड़े फैसले लिए और इन फैसलों का आज ये असर है कि अब ये गांव पूरी तरह से शराब मुक्त हो गया है।
टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर बड़ा गांव ब्लॉक के अंतर्गत आता है अंतोरा गांव, जहां पिछले कई सालों से लोगों द्वारा शराब बेचने और शराब पीने की परंपरा चली आ रही थी। जिसके चलते कई परिवार टूट गए थे और कई लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। हद तो तब हो गई जब प्रतिदिन गांव में झगड़ा और विवाद होता था।
इस सबसे परेशान होकर के आखिरकार गांव में एक पंचायत करने का फैसला लिया, जिसमें सभी समाज के लोग शामिल हुए। सर्व समाज में निर्णय लिया कि जो भी ग्राम पंचायत के अंदर शराब पीएगा या बेचेगा उस पर पंचायत जुर्माना लगाएगी और इस जुर्माने से जो पैसा पंचायत को मिलेगा उसमें गांव का विकास किया जाएगा।
अंतोरा गांव में शराब की लगातार घटनाएं बढ़ रही थी। गांव की रहने वाली अंगूरी बाई ने बताया कि शराब की इतनी घटनाएं हो गई थी कि कई परिवारों की पत्नियों अपने पति और बच्चों को छोड़कर के अपने मायके में रहने लगी थी। जिस कारण से कई परिवार टूट गए थे। इस कारण गांव के लोग भी परेशान थे और परिवार में झगड़ा और महिलाओं के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी।
गांव के रहने वाली आलोक यादव ने बताया कि लगातार घटनाएं होने के कारण कई लोगों ने फांसी लगाकर के आत्महत्या कर ली थी। शराब के नशे में जिसके चलते उनके परिवार भी बेघर हो गए थे। जब गांव में लगातार अपराध बढ़ने लगे और पत्निया मायके जाने लगी तो सर्व समाज में पंचायत बुलाने का निर्णय लिया।
Also Read:-CM Mohan Yadav: स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के कार्यक्रमों पर मोहन सरकार है तैयार!
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…