होम / MP News: कटनी के SP ने दागी 10 में से 10 गोलियां, वीडियो सिंघम के नाम से वायरल

MP News: कटनी के SP ने दागी 10 में से 10 गोलियां, वीडियो सिंघम के नाम से वायरल

• LAST UPDATED : February 27, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), MP News: एमपी के कटनी में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन की कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें पुलिस अधीक्षक की निशानेबाजी की तारीफ करते हुए उन्हें सिंघम कहा जा रहा है।

घुघरा फायरिंग रेंज का यह वीडियो है। वार्षिक चांदमारी के आयोजन में पहुंचे पुलिस अधीक्षक पहले तो पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उन्होंने बताया कि किस गन से कैसे फायरिंग करना है, इसकी ट्रिक बताई। फिर उन्हें पिस्टल, इंसास सहित SRS बंदूक को चलाते हुए 10 गोलियां दागते दिखे। और सारी गोलियां अपने निशाने पर लगी। इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

चांदमारी के आयोजन में हुआ कमाल

जानकारी के अनुसार बिलहरी क्षेत्र के घुघरा फायरिंग रेंज में हर साल की तरह इस साल भी 5 दिन तक वार्षिक चांदमारी का आयोजन हुआ। इसमें आरक्षक, प्रधान आरक्षक से लेकर ASI, SI, TI, CSP, DSP, SDOP, ASP सहित SP शामिल रहे। SP ने ग्लॉक पिस्टल से 20 मीटर की दूरी से निशाना लगाया तो SLR और इंसास रायफल से 200 मीटर की दूरी से फायरिंग करते दिखे। 22 फरवरी से लगातार वार्षिक चांदमारी जारी रही, जिसके पहले दिन 58, दूसरे दिन 137, तीसरे दिन 105 तो चौथे दिन 118 पुलिस अधिकारियों सहित अन्य कर्मियों ने हिस्सा लिया।

इन लोगों ने दागी 10 में से 10 गोली

इसमें से SP अभिजीत रंजन, ASP मनोज केडिया, CSP ख्याति मिश्रा, TI अनूप सिंह, आशीष शर्मा, मो. शाहिद, मनोज गुप्ता, सूबेदार राहुल पांडे सहित SI सिद्धार्थ राय, गोपाल विश्वकर्मा और नवीन नामदेव ने 10 में से 10 गोलियां दागी। हालांकि, इन्हें शूटिंग से पहले SP ने फायरिंग करने से गुर सीखते नजर आए।

Read More: