India News(इंडिया न्यूज़), MP News: सीएम मोहन यादव ने जबलपुर में पहली बार कैबिनेट मीटिंग की। इस मीटिंग में कई बड़े और अहम फैसले सीएम मोहन यादव ने इस कैबिनेट में लिए। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एक बार फिर से उनकी तलवारबाजी की जा रही है। इस कैबिनेट मीटिंग के बाद कई लोकार्पण और सम्मान समारोह में उनको बुलाया गया था, जहां पर एक कार्यक्रम के दौरान विधायक अभिलाष पांडे ने उनको तलवार गिफ्ट की और उन्होंने भी मंच से तलवार लहरा दी। जिसके बाद से जमकर जय श्रीराम के नारे भी लगने लगे।
बता दें कि सीएम मोहन यादव ने फैसला लिया है कि वे मध्यप्रदेश के प्रमुख महानगरों में भी कैबिनेट की मीटिंग आयोजित करेंगे। भोपाल से बाहर सबसे पहले जबलपुर में कैबिनेट मीटिंग की है। इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने जबलपुर में मीटिंग की थी। सीएम मोहन यादव की अगली कैबिनेट मीटिंग उज्जैन में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन की जाएगी।
सरकार मोटे अनाज के उत्पादन पर किसानों को 10 रुपए प्रति किलो के भाव से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
हर साल रानी अवंतिका बाई लोधी और रानी दुर्गावती सम्मान दिए जाएंगे।
तेंदूपत्ता पर प्रति मानक बोरा 4 हजार रुपए मिलेंगे।
32 हजार करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजनाओं को अनुमति मिली है।
4500 करोड़ रुपए की लागत से सड़कें बनाई जाएंगी।
ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल बिक्री सेल्स टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिलेगी।
Read More: