होम / MP Politics: मोहन का ‘शिव’ ने छोड़ा साथ तो ‘कैलाश’ ने थाम लिया हाथ, CM के साथ 25 साल पुरानी दोस्ती चढ़ी परवान

MP Politics: मोहन का ‘शिव’ ने छोड़ा साथ तो ‘कैलाश’ ने थाम लिया हाथ, CM के साथ 25 साल पुरानी दोस्ती चढ़ी परवान

• LAST UPDATED : December 19, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ), MP Politics: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को अपने पुराने मित्र कैलाश विजयवर्गीय का पूरा साथ मिल गया है, कहा जा रहा था कि सीएम पद से हटने के बाद शिवराज सिंह चौहान का पूरा साथ डॉक्टर मोहन यादव को नहीं मिल पा रहा है, ऐसी स्थिति में कैलाश विजयवर्गीय से पुरानी दोस्ती उनके काम आ रही है।

25 साल पुरानी है दोस्ती

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उज्जैन दक्षिण के विधायक व एमपी के नए सीएम मोहन यादव की दोस्ती 25 साल पुरानी है, दोनों की ही निकटता हमेशा राजनीतिक मंचों पर भी देखने को मिली है, हालांकि सीएम पद की दौड़ में कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल थे, मगर पार्टी ने मोहन यादव को मौका दे दिया, वर्तमान परिस्थितियों में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का साथ डॉ मोहन यादव को पूरी तरह देखने को नहीं मिल रहा पा रहा है।

हालांकि इस परिस्थिति में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का सीएम मोहन यादव को पूरा साथ मिल रहा है, यही वजह है कि इंदौर के हुकुमचंद मिल के मजदूरों को 464 करोड़ की सौगात मिल गई है, सीएम बनने के बाद मोहन यादव ने सबसे पहले हस्ताक्षर इसी बड़ी फाइल पर किए हैं, इसे कैलाश विजयवर्गीय और सीएम मोहन यादव की पुरानी दोस्ती को जोड़कर देखा जा रहा है।

2004 में थे प्रभारी मंत्री

2004 में कैलाश विजयवर्गीय उज्जैन के प्रभारी मंत्री थे उस समय सीएम के रूप में उमा भारती का नेतृत्व था, कैलाश विजयवर्गीय के साथ मोहन यादव सिंहस्थ के विकास कार्यों में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया, इसके बाद से ही उनकी जुगलबंदी लगातार देखने को मिली, मोहन यादव का कैलाश विजयवर्गीय के प्रति आदर, सम्मान और दोस्ती का भाव सर्वविदित है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox